अमिताभ बच्चन और इमरान हाशमी की अपकमिंग फिल्म चेहरे जो 9 अप्रैल को रिलीज होने वाली थी उसे पोस्टपोंड कर दिया गया है। जी हां फिल्म के मेकर्स ने एक आधिकारिक बयान जारी किया है और बताया है कि फिल्म की रिलीज डेट पोस्टपोंड कर दी गई है। फिलहाल फिल्म की अगली डेट की जानकारी नहीं दी गई है।
AMITABH – EMRAAN: #CHEHRE RELEASE PUSHED AHEAD… #Chehre – which was scheduled for release on 9 April 2021 – has been postponed… A fresh date will be announced later… Stars #AmitabhBachchan and #EmraanHashmi… OFFICIAL STATEMENT… pic.twitter.com/LBMEaP4Ao0
— taran adarsh (@taran_adarsh) March 30, 2021
बयान में लिखा है- “कोरोना के बढ़ते केसेज और सिनेमा के नए गाइडलाइंस को देखते हुए हमने फिल्म चेहरे जो 9 अप्रैल को रिलीज होने वाली थी उसकी डेट चेंज करने का फैसला किया है। हमें फिल्म के ट्रेलर पर काफी अच्छा रिस्पांस मिला था और हम ग्रेटफुल है कि हमें इतना प्यार और सपोर्ट मिला।“
मेकर्स ने आगे कहा- “हमने ये तय किया है कि जैसे ही सब ठीक होगा, हम फिल्म को सिनेमाघरों में रिलीज करेंगे। तब तक आप अपना ख्याल रखे, सेफ रहे, अपने चेहरे को मास्क से ढके और सेनिटाइगर का इस्तमाल करे।“
फिल्म चेहरे रुमी जाफरी द्वारा डायरेक्ट की गई है। हाल ही में फिल्म का ट्रेलर जारी किया गया था जो काफी ज्यादा पसंद किया गया। इससे पहले फिल्म हाथी मेरे साथी की हिंदी भाषा में रिलीज को रोका गया था। इसके बाद फिल्म बंटी और बब्ली 2 के रिलीज डेट को पोस्टपोंड किया गया था।