मायापुरी अंक 41,1975
निर्माता-निर्देशक अशोक राय की प्रथम फिल्म ‘हीरालाल पन्नालाल’ का मुहूर्त गीत रिकॉर्डिंग के साथ 6 जून को फिल्मसेन्टर में हुआ। वर्मा मलिक का लिखा गीत आर.डी वर्मन के निर्देशन में मोहम्मद रफी ने गाया। शशि कपूर, जीनत अमान, रणधीर कपूर, नीतू सिंह, प्रेम चोपड़ा, असरानी और मंजू फिल्म के मुख्य कलाकार हैं।