मायापुरी अंक 19.1975
2 जनवरी 1974 को ड्रीमलैंड सिनेमा पर ‘इमान’ पर ‘इमान’ का चैरिटी प्रीमियर हुआ। प्रीमियर से होने वाली सारी आय आसाम फ्लड रिलीफ फंड में दी जाएगी। प्रीमियर पर संजीव और लीना चंदावरकर के अतिरिक्त आसाम के गृह मंत्री श्री हितेश्वर सेकिया भी उपस्थित थे।