मायापुरी अंक 19.1975
6 जनवरी 74 को निर्माता राम कुमार बोहरा की फिल्म ‘खूनी हवेली’ का मुहूर्त हुआ। मुंबई के विभिन्न स्थानों पर उसकी शूटिंग आरम्भ हुई। श्री राम वोहरा के निर्देशन में बनने वाली इस फिल्म के कलाकार हैं विनोद मेहरा, योगिता बाली और हेलन संगीत लक्ष्मीकांत प्यारे लाल का है।