फिल्म “Major” का टीजर लॉच करने की डेट रिलीज की गई है। 12 अप्रैल 2021 को टीजर रिलीज की जाएगी। फिल्म हिंदी और तेलुगु भाषा में रिलीज होगी। फिल्म के टीजर रिलीज डेट की जानकारी देते हुए नया पोस्टर भी जारी किया गया है।
फिल्म से पहली बार लीड एक्ट्रेस की तस्वीर भी शेयर की गई है। फिल्म में लीड रोल में साई मांजरेकर नजर आने वाली हैं। फिल्म में अदिवि सेष लीड रोल में नजर आएंगे।
#MAJOR: TEASER LAUNCH ON 12 APRIL… Team #Major – the #Hindi – #Telugu bilingual – to unveil the teaser on 12 April 2021… Here's the #FirstLook of #SaieeManjrekar from the film… Stars #AdiviSesh as Major #SandeepUnnikrishnan… Directed by Sashi Kiran Tikka. #MajorTheFilm pic.twitter.com/EGvXrG2Nq8
— taran adarsh (@taran_adarsh) April 3, 2021
पोस्टर में देखा जा सकता है कि फिल्म के लीड एक्टर और एक्ट्रेस स्कूल यूनीफॉर्म में बैठे हुए हैं। लड़के का ध्यान उस चिट्ठी पर है जो उनकी गर्लफ्रंड ने उसे भेजी है। और लड़की उसे देख रही है।
साथ ही पोस्टर में चिट्ठी भी नजर आ रही है जिसमें लिखा है- “डीयर संदीप, नेशनल डिफेंस अकेडमी में सब कैसे हैं। तुम वापस कब आ रहे हो। मैं स्कूल में बिताए वो पल याद करती हूँ। लव यू।”
फिल्म Major की कहानी मेजर संदीप उन्नीकृष्णन के जीवन पर आधारित है जो 26/11 मुंबई ब्लास्ट में शहीद हो गए थे। उनके जीवन पर आधारित इस फिल्म को शशि किरन टिक्का डायरेक्ट कर रहे हैं।