साउथ के निर्देशक हरि ने ‘सिंघम’ के सीक्वल के लिए फिर से सुपरस्टार सूर्या को ही साइन किया है। इस एक्शन फिल्म के पहले दो सीक्वल जबरदस्त हिट रहे हैं। तीसरे सीक्वल की कहानी पहले पार्ट वाली ही होगी। ‘मुनी’ और ‘कंचन’ जैसी हॉरर फिल्मों के सीक्वल भी अलग स्क्रिप्ट्स के साथ रिलीज हुए थे। ‘सिंघम 3’ में सूर्या के ऑपोजिट श्रुति हासन नजर आएंगी। तीसरे सीक्वल का म्यूजिक अनिरुध रविचंद्रन देंगे। फिल्म की शूटिंग सितंबर में शुरू की जाएगी और इसे गोवा और पैरिस में शूट किया जाएगा। इस फिल्म की हिन्दी रीमेक भी बन चुकी हैं जिनमें अजय देवगन ने लीड रोल किया है। हरि एक्शन फिल्में बनाने के लिए जाने जाते हैं। उन्होंने विक्रम के साथ ब्लॉकबस्टर फिल्म ‘सामी’ बनाई थी। ‘आरू’, ‘वेल’, ‘सिंघम’ और ‘सिंघम 2’ के बाद हरि और सूर्या पांचवी बार साथ काम करने जा रहे हैं।
AMAZING !!!आ रहा है ‘सिंघम’का तीसरा सीक्वल
1 min
