मायापुरी ऑनलाइन के सूत्रों के अनुसार ‘बिजॉय नाम्बियार की फिल्म ‘वजीर’ में अमिताभ बच्चन, फरहान अख्तर और अदिति राव हैदरी का किरदार। कुछ ऐसा ही है जिन्होंने अपने बचपन में यौन शोषण का सामना किया है।
बिजॉय नाम्बियार को ऐसे शख्स की तलाश थी जो पर्दे पर बाल शोषण करते व्यक्ति का किरदार निभा सके। इसके लिए पंकज कपूर से भी संपर्क किया लेकिन वो भी इस रोल के लिए राजी नहीं हुए। जब पंकज से बात नही बनी तो आमिर बाशिर को इस किरदार के लिए फाइनल किया गया लेकिन वहां भी बात नहीं बन पाई।
जब इस टोपिक पर कोई भी काम करने को तैयार नहीं हुआ तो यही सोचा गया कि फिल्म से इस हिस्से को हटा दिया जाए। आपको याद होगा साल 2002 में आई मीरा नायर की फिल्म ‘मॉनसून वेडिंग’ में एक्टर रजत कपूर ने ऐसे शख्स का किरदार निभाया था।