फिल्ममेकर शिवम नायर ने फिल्म ‘मैं खुदीराम बोस हूं’ के सेट पर पहुंच कर सबको चौंका दिया। दरअसल ‘भाग जॉनी’ फिल्म के डायरेक्टर शिवम ‘मैं खुदीराम बोस हूं’ फिल्म की स्टारकास्ट को शुभकामनाएं देने के लिए पहुंचे थे। साथ ही शिवम फिल्म की स्टोरी लाइन से काफी प्रभावित हुए। इस फिल्म के डायरेक्टर भानू प्रकाश झा है व रितुपर्णा सेन गुप्ता , इमरान हासने , कनिष्क कुमार जैन , सुशांत साहनी, रूपा गांगुली फिल्म में अहम किरदारो में नज़र आएंगे। फिल्म के लेखक धीरज मिश्रा है व निर्माता अशोक साहनी है। फिल्म के बारे में फिल्म की अभिनेत्री रितुपर्णा सेन गुप्ता ने कहा कि यह मेरा सौभाग्य है कि मुझे फिल्म के लिए चुना गया। फिल्म में मेरा किरदार अपरूपा देवी का है जो जुनून, बलिदान से परिपूर्ण है।





