साल 2015 की सुपरहिट फिल्म ‘बाहुबली दी बिगनिंग’ का अंत एक सवाल के साथ हुआ था कि आखिर ‘कटप्पा ने बाहुबली को क्यों मारा’ इसका जवाब सोचने पर लोग मजबूर हो गए थे। लेकिन अब इसका जवाब ढूंढ़ने की जरूरत नहीं है दरअसल फिल्म के निर्देशक एसएस राजमौली ने खुद इस सवाल का जवाब दिया है।
दरअसल हाल ही में फिल्म ‘बाहुबली’ को 63वें राष्ट्रीय फिल्म पुरस्कार में सर्वश्रेष्ठ फिल्म के राष्ट्रीय पुरस्कार के लिए चुना गया। मीडिया रिपोर्ट्स की मानें तो इस मौके पर जब राजामौली से सवाल किया गया कि ‘कटप्पा ने बाहुबली को क्यों मारा’ तो उन्होंने इसका जवाब देते हुए कहा ‘क्योंकि उसे मैंने वैसा करने के लिए कहा।’ वैसे ये सवाल का सही जवाब तो नहीं था लेकिन उनके इस जवाब से दर्शकों के मन में फिल्म के दूसरे पार्ट को लेकर उत्सुकता जरूर बढ़ गयी होगी।

बता दें कि फिल्म ‘बाहुबली द कन्क्लूजन’ 14 अप्रैल को सिनेमाघरों में दस्तक देगी। बाहुबली की तरह इस फिल्म में भी प्रभास मुख्य भूमिका में नजर आएंगे और राणा दग्गुबाती, अनुष्का शेट्टी और तमन्ना भाटिया भी अहम किरदारों में दिखेंगे।