प्रसिद्ध कॉमेडियन कपिल शर्मा इन दिनों एफआईआर के झमेले में फंसे हुए है। दरअसल मुंबई में वर्सोवा की पुलिस ने पर्यावरण अधिनियम का कथित उल्लंघन करने के मामले में कपिल शर्मा के खिलाफ एक प्राथमिकी दर्ज की। कपिल शर्मा ने मैंग्रोव के नजदीक कूडा-कर्कट फेंककर पर्यावरण अधिनियम का उल्लंघन किया है, अधिकारियों को निरीक्षण करने का निर्देश दिया था, निरीक्षण के समय पुलिस में शिकायत दर्ज कराई थी। कपिल ने पिछले वर्ष सात नवंबर को एक व्यवसायी से अंधेरी (पश्चिम) में फोर बंगलोज इलाके में बंगला नंबर 71 खरीदा था व कुछ अवैध निर्माण भी कराया था।
कपिल शर्मा के खिलाफ हफ्तेभर में दूसरी बार एफआईआर दर्ज
1 min
