बॉलीवुड अभिनेता जॉन अब्राहम की आने वाली फिल्म ‘रॉकी हैंडसम’ का फर्स्ट लुक रिलीज हो गया है, जिसमें जॉन हाथ में बंदूक ताने हुए नजर आ रहे हैं और वो एक दम गंभीर अवस्था में है।
सोशल नेटवर्किंग साइट ट्विटर पर फिल्म में अपने लुक को शेयर करते हुए जॉन ने लिखा कि “आपके लिए फिल्म ‘रॉकी हैंडसम’ का पहला लुक”
Adrenalin redefined. Bringing you the First Look. Coming Soon. #RockyHandsome pic.twitter.com/qCD3TigLeO
— John Abraham (@TheJohnAbraham) December 18, 2015
सूत्रों की मानें तो जॉन ने फिल्म के लिए मार्शल आर्ट के प्रकार ऐकिदो, हैपकिदो और क्रेव मागा के लिए काफी ट्रेनिंग ली है। इस फिल्म में जॉन के साथ श्रुति हासन और नतालिया कौर भी मुख्य भूमिका में है।
निशिकांत कामत के निर्देशन में बनी ये फिल्म 25 मार्च 2016 को सिनेमाघरों में दस्तक देगी।