जॉन अब्राहम और सोनाक्षी सिन्हा की एक्शन फिल्म ‘फोर्स 2’ का पोस्टर रिलीज हो गया है। इस पोस्टर को जॉन ने अपने सोशल मीडिया पर शेयर किया। साथ ही अपनी भूमिका का भी खुलासा किया।
He's Tough. He's Intense & he's back in action with Twice the Force!
Presenting ACP Yashwardhan for @Force2thefilm pic.twitter.com/1Ru1aPldso— John Abraham (@TheJohnAbraham) September 27, 2016
रिलीज हुए इस पोस्टर में जॉन अब्राहम के चेहरे को दिखाया गया है वही पोस्टर की टैगलाइन है A Dead Soldier Is A Martyr… A Dead Spy Is A Traitor, जिसका मतलब हुआ- मारा गया सिपाही शहीद होता है… मारा गया जासूस गद्दार होता है। इस टैगलाइन से फोर्स 2 की कहानी का अंदाजा लगाया जा सकता है। फिल्म में जॉन एसीपी यशवर्द्धन के किरदार में दिखाई देंगे।
#KK is here to uncover the R.A.W truth! Get ready for twice the force with @Force2thefilm! pic.twitter.com/4K1f3ki4Wx
— Sonakshi Sinha (@sonakshisinha) September 28, 2016
फिल्म जॉन सोनाक्षी के अलावा ताहिर राज भसीन भी अहम भूमिका में नजर आएंगे जो इससे पहले मर्दानी में नजर आ चुके है। अभिनय देव के निर्देशन बनी ‘फोर्स 2’ 18 नवंबर को रिलीज होगी।