सोनम कपूर की महत्वाकांशी फिल्म ‘नीरजा’ का पहला पोस्टर जारी हो चुका है। यह फिल्म साहसिक फ्लाइट अटेंटेंड नीरजा भनोट की जिंदगी पर आधारित है। इस पोस्टर में सोनम के सिर पर बंदूक तनी हुई है। साल 1986 में एक विमान अपहरण की घटना में नीरजा भनोट ने अपनी जान पर खेलकर यात्रियों की जान बचाई थी। इस फिल्म में नीरजा भनोट के साहसिक कारनामे को दिखाया जाएगा। वहीं सोनम के पिता अनिल कपूर ने साझा किया, ‘इस पोस्टर में खुद एक कहानी है। नीरजा का साहस और शक्ति हमेशा यादगार बना रहेगा।’
सोनम ने ट्वीट कर बताया, “और ये रहा ‘नीरजा’ का पहला पोस्टर। बहुत गर्व हो रहा है। फिल्म 19 फरवरी को आएगी।”
And here it is : The first poster of #Neerja. So proud! Film out on Feb 19 @foxstarhindi @BlingLive pic.twitter.com/0p8DdKMySj
— Sonam K Ahuja (@sonamakapoor) January 20, 2016