गत दिनों मुंबई के व्यंजन हॉल में नई वेब सीरीज “मिसिंग चैप्टर” की शुरुवात की गई।
निर्माता- दानिश सिद्दीकी की इस सीरीज के कलाकार हैं- साहिल आनंद, अनन्या तिवारी, आकाश अक्की नाथ, अजय राजपाल आदि, निर्देशक हैं वीर महाजन ।
फ़िल्म ”स्टूडेंट ऑफ ईयर‘ से चर्चित हो चुके अभिनेता साहिल आनंद इस सीरीज की लीड भूमिका में हैं।अनन्या ‘मिसिंग चैप्टर’ की फिमेल लीड में हैं।
सीरीज के को- प्रोड्यूसर हैं -कबीर शेख और लाइन प्रोड्यूसर हैं- राहुल तिवारी। निर्माता अभी सीरीज की कहानी पर चर्चा नही करना चाहते हैं।सीरीज का निर्माण मैक्स प्लेयर के लिए किया जा रहा है।
शरद राय