दुनिया, किरदारों, जीवों की वजह से दर्शकों का दिल जीतने वाली फिल्म ‘अवतार’ के चार सीक्वल बनने वाले है। इस बात की घोषणा हॉलीवुड निर्देशक जेम्स कैमरून ने की है। उनकी क्रिएटिव टीम इस फ्रेंचाइजी के चार सीक्वल बना रही है। पूर्व में इसके तीन सीक्वल बनाने की योजना थी। जेम्स ने चार सीक्वल बनाने की बात इसलिए कही क्योंकि उन्हें तीन सीक्वल बनाने का ख्याल स्वयं को एक सीमा में बांधने वाला लगा। चारों सीक्वल का अपना महत्व होगा, लेकिन वे चारों मिलकर एक कहानी तैयार करेंगे। ‘अवतार 2’ फिल्म 2018 के क्रिसमस पर व उसके बाद फिल्म का अगला सीक्वल 2020, 2022, 2023 में रिलीज होगी। इस बारे में बात करते हुए जेम्स ने कहा कि ‘मैं अवतार की दुनिया, किरदारों, जीवों, माहौल उसकी नई संस्कृति को डिजाइन करने के लिए चार शीर्ष पटकथा लेखकों की एक टीम के साथ मिलकर पिछले कई वर्षो से काम कर रहा हूं।‘
‘अवतार’ फिल्म के चार सीक्वल
1 min
