मायापुरी अंक 17.1975
24 दिसम्बर को पूना की फिल्म एण्ड टेलीविजन इंस्टीट्यूट को अनिश्चित काल के लिए बंद कर दिया गया है। बहुत देर से इंस्टीट्यूट का वातावरण तनावपूर्ण चल रहा था और अंत में इंस्टीट्यूट के डायरेक्टर ने इंस्टीट्यूट को बंद कर देना ही ठीक समझा। इस वातावरण के लिए अभिनय कोर्स के विद्यर्थियों को जिम्मेवार बताया जाता है। अभी तक निर्देशन कोर्स के विद्यार्थियों को डिप्लोमा फिल्म के लिए कास्ट चुनने की स्वतन्त्रता थी। इसलिए वे अपनी फिल्म के लिए बाहर से उपयुक्त पात्रों का चुनाव कर लिया करते थे। इस पर अभिनय कोर्स के विद्यार्थियों ने अपनी मांग रखी कि डिप्लोमा फिल्म के लिए कास्ट इंस्टीट्यूट के विद्यार्थियों में से चुनी जानी चाहिए ताकि उन्हें अपनी अभिनय समस्या निखारने का अवसर मिल सके। इंस्टीट्यूट के डायरेक्टर महोदय ने इस समस्या हल यह निकाला कि अब से डिप्लोमा फिल्म की कास्ट एक विशेष समिति चुनेगी और बहुत जरूरी हालत में ही बाहर के अभिनेता फिल्मों में लिए जायेंगे, मगर अभिनय के विद्यार्थियों को यह शर्त मान्य न हुई इसलिए इंस्टीट्यूट का वातावरण तनावपूर्ण बन गया और उसे अनिश्चितकाल के लिये बन्द करना पड़ा। स्मरणीय है कि पहले भी अभिनय कोर्स के दो विद्यार्थियों के निष्काषण को लेकर इंस्टीट्यूट 40 दिन बन्द रहा था।