‘गेम ऑफ़ थ्रोन्स’ एक ऐसा शो है जिसका हर एपिसोड का उसके फैंस के लिए एक नया सरप्राइज़ लेकर आता है। और इस बार का सबसे बड़ा सरप्राइज़ है की ‘गेम ऑफ़ थ्रोन्स’ के खलनायक ‘लिटिल फिंगर’ की मौत हो गई है जी हाँ जी मौत जिसका गवाह जो नहीं बना उसने दुनिया के सबसे खूंखार रील लाइफ विलेन की मौत नहीं देखी। ये विलेन इतना खूंखार और क्रूर था की इसकी तीखी तलवार ने न जाने कितने अच्छे लोगों के खून का स्वाद चखा था। लेकिन इस बार ये खूंखार खलनायक लिटिल फिंगर अब नहीं रहा। गेम ऑफ थ्रोन्स के फैंस लिटिल फिंगर को सदी का सबसे बड़ा खलनायक, बैड मैन जैसे नामों से नवाज चुके हैं। धोखे, क्रूरता और लालच का दूसरा नाम ‘लिटिल फिंगर’ की मौत पर ट्विटर पर जमकर मना जश्न। अगर आपने भी जीओटी का आखिरी एपिसोड नहीं देखा तो फिर ये ट्विटर रिएक्शन जरूर पढ़े।
Goodbye little finger go to hell 💃 #GameOfThronesFinale pic.twitter.com/JBaYT20XXQ
— Mai (@MaiH_Mohamed) August 28, 2017