एकता कपूर के डिजीटल प्लेटफॉर्म आल्ट बालाजी की सबसे बोल्ड सीरीज गंदी बात के तीसरे सीजन का ट्रेलर रिलीज कर दिया गया है। पूरा ट्रेलर सिर्फ सेक्स, गालियों और सेमी न्यूड सीन से भरा पड़ा है। बीते दोनों सीजन से भी आगे जाते हुए इस तीसरे सीजन ने सारी हदों को पार कर दिया है।
Mood aur mauka… kahin bhi, kabhi bhi ho sakta hai 😉
Nayi kahaaniyon ke liye ho jaiye taiyyar, ek baar fir shuru hone jaa rahi hai #GandiiBaat.Season 3 trailer streaming tomorrow.#ALTBalajiOriginal pic.twitter.com/Xtpov8wpBn
— ALTBalaji (@altbalaji) July 18, 2019
सीरीज की कहानी देसी अंदाज में दिखाई गयी है। ट्रेलर देखने पर पता चलता है कि स सीजन चार अलग-अलग कहानियां हैं। 2.50 मिनट के इस ट्रेलर की शुरूआत होती है सेक्स और क्लीवेज सीन से। ट्रेलर में चल रहे बैकग्राउंड ऑडियो में भी बेहद अश्लील भाषा का इस्तेमाल किया गया है।
इस सीजन में भी आपको पिछली बार की ही तरह अलग-अलग तरह की कहानियां और सेमी न्यूड सीन्स देखने को मिलेंगे। इसे 27 जुलाई को ऑन एयर किया जाएगा। पिछले दो भाग में इस सीरीज में लेस्बियन रोमांस और एक अलग कहानी के साथ प्यार के सही मायने को समझाने की कोशिश भी की गई।
हमारे भारतीय समाज में जिस बात पर चुप रहने को कहां जाता है। गंदी बात में दिखाई गई कुछ ऐसी कहानियां हैं जिनके बारे में अक्सर लोग खुलकर बात करना पसंद नहीं करते हैं।