मायापुरी अंक 14.1974
फिल्म सेंटर में 27 नवम्वर को सुल्तान प्रोडक्शन की फिल्म ‘गंगा की सौगंध’ के एक गीत की रिकॉर्डिंग हुई। इस गीत को मुहम्मद रफी ने अपने मधुर स्वर में गाया। एक लम्बे अन्तराल के बाद रफी ने अपना गीत रिकॉर्ड कराया। गीत के बोल अनजान के थे और संगीत-निर्देशक कल्याण जी आनंद जी का था। फिल्म में हीरो का रोल अमिताभ बच्चन और हीरोइन रेखा है।