मुंबई पुलिस की क्राइम ब्रांच ने बड़ी सफलता हासिल करते हुए उस गैंग को पकड़ा है, जिसके निशाने पर फिल्म निर्माता-निर्देशक महेश भट्ट और उनका परिवार था। पुलिस के मुताबिक गैंगस्टर रवि पुजारी के कहने पर यह गैंग महेश भट्ट और उनके परिवार पर हमले की तैयारी कर रहा था।
पुलिस ने इस गैंग के शूटरों को हथियारों के साथ गिरफ्तार किया है। पुलिस अधिकारियों का कहना है कि अगस्त में फिल्म निर्माता करीम मोरानी के घर हुई फायरिंग में भी इसी गैंग का हाथ था।
पुलिस के मुताबिक यह गैंग महेश भट्ट, उनके भाई मुकेश भट्ट या महेश भट्ट के बेटे राहुल भट्ट को मारना चाहता था।
सूत्रों के मुताबिक, इस गैंग का एक सदस्य खार की उस बिल्डिंग में वॉचमैन के लिए इंटरव्यू देने गया था, जहां महेश भट्ट का ऑफिस है। ये लोग जानते थे कि भट्ट के आसपास हमेशा पुलिस का घेरा रहता है इसलिए गैंग का सदस्य उस बिल्डिंग में वॉचमैन बनकर अपने काम को अंजाम देना चाहता था, लेकिन उसे वॉचमैन की नौकरी मिल नहीं पाई।
पुलिस ने गिरफ्तार किए गए शूटरों के पास से चार पिस्टल और 11 लाख रुपए बरामद किए गए, जो उन्हें हवाला के जरिए पहुंचाए गए थे। पुलिस ने इस मामले में कुल दस लोगों को गिरफ्तार किया है।