सब टीवी के प्रसिद्ध शो ‘तारक मेहता का उल्टा चश्मा’ की गोकुलधाम सोसाइटी में गणपति बप्पा का आगमन हुआ। दरअसल गणेश उत्सव के शुरू होने पर ‘तारक मेहता की गोकुलधाम सोसाइटी में गणपति बप्पा की मूर्ति लाई गई व उनकी पूजा- अर्चना की गई। शो में दया व जेठालाल का किरदार निभाने वाले दिशा वकानी, दिलीप जोशी ने भी गणपति बप्पा की पूजा की। इस मौके की खास बात यह रही की इस बार सभी महिलाएं मराठी लुक में नज़र आई तो वही सभी पुरुष पेशेवर लोकमान्य तिलक के लुक में दिखे।



