बिग बॉस सीजन-7 की विजेता गौहर खान अपनी बहन निगार खान को लेकर बेहद फिक्रमंद हैं। निगार खान बिग बॉस में इस साल की वाइल्ड कार्ड कंटेस्टेंट बनी हैं। निगार के घर में आने के बाद कई बार ऐसा हुआ कि प्रतिभागियों से उनका झगड़ा हो गया। पहले तो निगार को सोने के लिए बेड नही मिल रहा था फिर उन्हें अपना सामान रखने के लिए कोई जगह नही मिली। इन सब बातों को लेकर उनकी बहुन गौहर खान, निगार के लिए काफी परेशान नजर आ रही हैं। गौहर ने ट्वीट किया, बिग बॉस 8 के प्रतिभागी निगार खान का मजाक उड़ा रहे हैं, जो गलत है।‘
गौहर का ये भी कहना है कि बिग बॉस में महिलाओं का काफी अपमान किया जा रहा हैं और महिलाएं उसी का साथ दे रही हैं, जो इस तरह अपमान कर रहा है।
अब गौहर खान के प्रशंसक भी गौहर की हां में हां मिला रहे हैं। प्रशंसको ने उनके ट्वीट के जवाब में कहा है कि घरवालों को निगार के साथ अच्छा बर्ताव करना चाहिए खास बात ये है कि लोगों ने निगार को समर्थन देना भी शुरू कर दिया है। प्रशंसको ने ये भी लिखा कि गौहर खान ने हमेशा सही का साथ दिया और वो इस बात के लिए गौहर को पसंद करते हैं।