टेलीवुड एक्टर करण पटेल एक बार फिर सुर्खियों में आ गए हैं। अपने गुस्से और बिना सोचे समझे कुछ भी बोलने वाले करण पटेल ने हाल ही में मोदी सरकार पर करारा और तीखा कमेंट कर डाला है दरअसल, हुआ यूँ की करण ने भारतीय सैनिक के एक वायरल हुए वीडियो को देखकर बहुत परेशान हुए और अपने दिल की बात कहते हुए ट्विटर पर एक कमेंट कर डाला और कमेंट भी इतना करारा की शायद वो इस वजह से परेशानी में भी फंस सकते हैं। उन्होंने ट्विटर पर गुस्से का इजहार करते हुए कहा है कि घंटा अच्छे दिन आएंगे। इससे पहले कि जनता जूते मारकर सरकार गिरा दे, कुछ करो।
GHANTA ACHE DIN AAYENGE ? Iss se pehle ki #janata joote maar ke #sarkaar #gira #de kuch karo warna kuch karne layak rahoge nahi. #ViralVideo https://t.co/8QSOrqJjhj
— Karan Patel (@TheKaranPatel) January 10, 2017
करन ने अपनी इस बात से ट्विटर पर साफ़-साफ़ जाहिर किया है कि वह सरकार और उन लोगों से नाराज़ हैं जो इसके लिए जिम्मेदार हैं। लेकिन उनका इस तरह के कमेंट से वो काफी मुसीबत में पड़ सकते हैं इसके साथ ही उन्हें इसकी वजह से काफी हेटर्स का भी सामना करना पड़ सकता है। लेकिन अब तो तीर निकल चुका है और अब तो सबकुछ इस कमेंट के रिएक्शनस पर ही डिपेन्ड करता है।