फिल्म ‘घायल वन्स अगेन’ को लेकर सुर्खियां बटोर रहे अभिनेता सनी देओल अपने भाई बॉबी देओल को लेकर भी एक फिल्म बनाने जा रहे हैं। सभी जानते हैं कि बॉबी देओल ने काफी समय से बॉलीवुड फिल्मों से दूरी बना रखी है लेकिन वो शायद जल्द ही किसी फिल्म से कमबैक करें।
सूत्रों की मानें तो सनी देओल बॉबी को लेकर एक फिल्म बनाने जा रहे हैं जिसकी शूटिंग अगले साल तक शुरू हो जाएगी। बताया जा रहा है कि सनी ने बॉबी के लिए कुछ खास प्लॉनिंग की हुई है। बॉबी की बॉलीवुड में पिछली फिल्म यमला पगला दीवाना-2 थी इसके बाद वो किसी फिल्म में नजर नहीं आए।
सनी जिस तरह से बॉबी को लेकर तैयारियां कर रहे हैं उससे तो यही लगता है कि शायद बॉबी देओल हमें जल्द ही किसी फिल्म में नजर आए, इतना ही नहीं सनी जल्द ही अपने बड़े बेटे करण को भी बॉलीवुड में लांच करने वाले हैं।
बता दें ‘घायल वन्स अगेन’ सनी देओल की फिल्म ‘घायल’ का सीक्वल है जिसका निर्देशन खुद सनी ने किया है और ये फिल्म अगले साल 15 जनवरी को रिलीज होगी।