बॉलीवुड के सुपरस्टार शाहरुख खान को रोमांस का किंग कहा जाता है और वहीं अब शाहरुख ने इस राज से पर्दा उठाया है कि आखिर लड़कियां उनके पीछे दीवानी क्यों हैं। खबरों की मानें तो किंग खान ने कहा कि लड़कियां उन्हें उनकी आंखों की वजह से ज्यादा पसंद करती हैं, साथ ही उन्होंने कहा कि मेरी आंखें थकी हुई नहीं लगती इसलिए लड़कियों को उनकी आंखें पसंद आती हैं।
मीडिया रिपोर्ट्स की मानें तो शाहरुख ने हाल ही के अपने एक साक्षात्कार में फिल्म ‘रईस’ से जुड़ी कई सारी बातें की। फिल्म का टीजर सामने आ चुका है जिसमें आप सब देख ही चुके हैं कि शाहरुख का किरदार फिल्म में काफी दमदार है और अब फिल्म में अपने किरदार की सुरमा लगी आंखों के बारे में शाहरुख ने कहा, ‘‘आंखों में काजल है, जो काफी डरावना लगता है, और ये बात मुझे काफी लोगों ने कही है। मुझे भी लगता है कि मैं थोड़ा बुरा लग रहा हूं। फिल्म जगत के कई कलाकारों ने बोला है कि मैं इस किरदार में काफी बेकार लग रहा हूं।’’
बता दें कि इस फिल्म में शाहरुख खान के साथ नवाजुद्दीन सिद्दीकी और माहिरा खान मुख्य भूमिका में हैं।