मायापुरी अंक 13.1974
पेरामउंट पिक्चर्स की ‘गॉडफदर’ ने बॉक्स ऑफिस के सभी रिकॉर्ड तोड़ दिये है। यह फिल्म अब तक 270 करोड़ रुपये कमा चुकी है। इससे पेरामउंट कम्पनी की लगभग 70 करोड़ रुपये की देशी मुद्रा और 34 करोड़ रुपये की विदेशी मुद्रा की बाय हुई है। पेरामउंट ने ‘गॉडफदर’ के लेखक मेरियो प्यूजो को उपन्यास पर फिल्म बनाने के अधिकारों के लिए रिकॉर्ड पारिश्रमिक, लगभग 28 लाख रुपये, दिये थे. अब पेरामंउट कम्पनी ‘गॉडफदर’-2 नाम ले एक और फिल्म बनाने जा रही है।