भाजपा सांसद और लोकप्रिय भोजपुरी गायक-अभिनेता मनोज तिवारी को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने खास हिदायत दी है। मोदी ने उन्हें सिर्फ साफ-सुथरी फिल्मों में ही काम करने के लिए कहा है।मनोज तिवारी के मुताबिक, प्रधानमंत्री मोदी की हिदायत का सीधा मतलब था कि मैं सिर्फ साफ-सुथरी फिल्मों में ही काम करूं। बतौर तिवारी, मोदी चाहते हैं कि मैं ऐसी फिल्में करूं, जो पार्टी की विचारधारा के मुताबिक हों और उनमें सोशल मैसेज हो। भोजपुरी फिल्में अपने द्विअर्थी संवादों के लिए जानी जाती हैं और निश्चित तौर पर भाजपा का कोई सांसद इस तरह की फिल्मों में काम करेगा तो पार्टी की छवि को नुकसान पहुंचना तय है।
सुधर जाओ मनोज तिवारी-मोदी
1 min
