आमदनी अठन्नी खर्चा रूपया तथा दिल ने फिर याद किया आदि फिल्मों से अपने करियर की शुरूआत करने वाला गोविंदा का भांजा विनय आनंद हिन्दी फ्लॉप होने के बाद भोजपुरी फिल्मों में चला गया । वहां उसे जरूर आंशिक सफलता हासिल हुई । बकौल विनय मैं शुरू से ही पाॅप स्टार बनने के सपने देखा करता था ।
दरअसल विनय की नानी यानि गोविंदा की मां निर्मला देवी ठुमरी गायिका थी । उन्हीं से प्रेरित हो विनय ने गायक बनने का सपना देखा था । लेकिन बाद में वो गायक न बन अभिनेता बन गया और उसने भोजपुरी में लगभग पचास फिल्में की । दो साल पहले एक बार फिर विनय ने पाॅप एलबम का सोचा तो इस बार उसने बाकायदा एलबम पर काम भी शुरू कर दिया।
इस एलकम में आठ गाने हैं जो हर उम्र के श्रोता के लिये हैं । विनय ने एलबम का निमार्ण अपनी कंपनी फ्लाइंग हाॅर्सेस के तहत किया है । एलबम में संगीतकार दुर्गेश विश्वकर्मा की कंपोजिंग में सभी गाने विनय ने गाये हैं । एल्बम के गीत लिखे हैं ज्योेति आंनद तथा संजय कबीर ने । विनय की कंपनी आगे भोजपुरी फिल्मों का निर्माण भी करने जा रही है ।