हैप्पी एंडिंग की प्रमोशन ज़ोर-शोर से चल रही है, हाल ही में हैप्पी एंडिंग की स्टार कास्ट सैफ अली खान, कल्कि कोचलीन और इलिअना डिक्रूज स्टार प्लस के शो ‘इंडिया रॉ स्टार में आए. इस फिल्म की तिगड़ी ने जमकर मस्ती की और उनकों सबकी प्रतियोगियों की परफॉरमेंस भी पसंद आई. इंडिया रॉ स्टार का यह एपिसोड रविवार शाम 7 बजे आयेगा स्टार प्लस पर. राज और डीके द्वारा निर्देशित ‘हैप्पी एंडिंग’ 21 नवम्बर को रिलीज़ होगी.
हैप्पी एंडिंग की प्रमोशन, इंडिया रॉ स्टार पर
1 min
