सनी लियोन बहुत जोश में है अपने 31 दिसंबर और फर्स्ट जनवरी न्यू इअर पार्टी में धूम मचाने के लिए। इस बार क्रिसमस में अपने पति देव डेनियल वेबर को उन्होंने अपना सैन्टा क्लॉज़ घोषित किया। नव वर्ष के पहले दिन सनी शायद दिल्ली में किसी प्रोग्राम में डांस करती मिलेंगी। ‘‘पूरा दिसंबर और जनवरी धमाल और डांस का क्रेजी महीना होता है। मैं कई जगह डांस करने वाली हूं।’’ आने वाले वर्ष 2016 के लिए क्या वे माँ बनने की तैयारी कर रही है? इस पर होंठ दबा कर वे बोली, ‘हूं…।’
सनी लियोन न्यू इअर 16 के बाद मां बनने की तैयारी में हैं क्या ?
1 min
