बॉक्स ऑफिस पर रिलीज हुई फिल्म ‘हेट स्टोरी-3’ को बहुत ही अच्छा रिसपॉन्स मिला। फिल्म के सफलता को देखते हुए मुम्बई के लाउंज में फिल्म ‘हेट स्टोरी-3’ की सफलता का जश्न मनाया गया। इस मौके पर शरमन जोशी, ज़रीन खान, डेजी शाह, निर्देशक विशाल पांड्या मौजूद थे। करन अपने किसी शूटिंग में व्यस्त होने के कारण इस इवेंट में शिरकत नहीं कर पाए। इस फिल्म के डायरेक्टर विशाल पांड्या है व फिल्म में शरमन जोशी, करण सिंह ग्रोवर, ज़रीन खान, डेजी शाह ने बेहतरीन भूमिका निभाई है। ‘हेट स्टोरी-3’ की सफलता के बाद इस पार्टी में फिल्म ‘हेट स्टोरी-4’ के बनने की भी घोषणा की।








