बॉलीवुड में अपने बेहतरीन डांस के लिए पहचानी जाने वाली अदाकारा माधुरी दीक्षित का कहना है कि वे स्टेज डांसर होने के साथ-साथ स्ट्रीट डांसर भी हैं।
मीडिया रिपोर्ट्स की मानें तो धक धक गर्ल माधुरी पॉपुलर शो ‘सो यू थिंक यू कैन डान्स’ के भारतीय संस्करण की ओपनिंग पर मौजूद थीं जहां पर उनसे जब ये पूछा गया कि उन्हें स्टेज डांसिंग या स्ट्रीट डांसिंग में से कौन-सा डांस फॉर्म पसंद है ? तो उन्होंने इसका जवाब देते हुए कहा, “मुझे स्टेज डांसिंग पसंद है, क्योंकि मैंने कत्थक सीखा है, लेकिन इसी के साथ थोड़ी स्ट्रीट डांसिंग भी पसंद करती हूं क्योंकि जब आप बॉलीवुड के लिए डांस करते हैं तो इसमें सभी चीजें शामिल हो जाती हैं।” खबरों की मानें तो इस दौरान उन्होंने बॉलीवुड अभिनेता गोविंदा और रितिक के डांस की भी प्रशंसा की। ‘सो यू थिंक यू कैन डान्स’ में डांस के दो फॉर्म के बीच कॉम्पीटिशन दिखाया जाएगा।
बता दें कि माधुरी इस शो में कोरियोग्राफर टेरेंस लेविस और बोस्को मार्टिस के साथ जूरी मेम्बर बनेंगी। वैसे माधुरी इससे पहले डांस शो ‘झलक दिखला जा’ के चौथे सीजन में जूरी मेम्बर रह चुकी हैं।