रिलायंस एंटरटेनमेंट, विशाल गुरनानी और राजेश बंगा ने ‘हवाईज़ादा’ का ट्रेलर रिलीज़ किया. इस ट्रेलर में आयुष्मान खुराना नज़र आ रहे है जो इस फिल्म में प्रतिष्ठित वैज्ञानिक शिवकर बापुजी तलपड़े की भूमिका निभाएँगे. दर्शकों को ‘हवाईज़ादा’ का ट्रेलर पसंद आ रहा है. गौरतलब है कि शिवकर बापुजी अपने समय के प्रतिष्ठित वैज्ञानिक रहे हैं। उन्हें भारत का पहला ड्रोन विमान बनाने का श्रेय जाता है।
पहले इस फिल्म का नाम ‘बंबई फेयरीटेल’ रखा गया था, लेकिन बाद में इसे बदलकर ‘हवाईजादा’ रखा गया है। विभु पुरी के निर्देशन में बनी इस फिल्म में आयुष्मान के अलावा पल्लवी शारदा और मिथुन चक्रवर्ती प्रमुख भूमिका में हैं। यह फिल्म जनवरी 2015 में रिलीज होगी।