मायापुरी अंक 53,1975
निर्देशक अशोक राय की निर्माण संस्था ऋषि आर्ट इंटरनेशनल की पहली फिल्म “हीरालाल पन्नालाल” का श्रीगणेश 1 सितम्बर को आर.के. स्टूडियो में सम्पन्न हुआ। इस फिल्म में शशि कपूर और रणधीर कपूर पहली बार एक साथ कार्य करने आ रहे हैं। अन्य प्रमुख कलाकार हैं ज़ीनत अमान, नीतू सिंह, प्रेमनाथ, मंजू और असरानी।