मायापुरी अंक 10.1974
अभी-अभी वह नासिक में फिल्म ‘प्रतिज्ञा’ की शूटिंग से लौटा है. हीरोइन कौन है फिल्म की ? वही हेमा मालिनी ! नासिक में हेमा धर्मेन्द्र के साथ थी और हेमा की अम्मा दूर बम्बई में थी। और धर्मेन्द्र खुश थे। जल्दी ही हेमा और धर्मेन्द्र बैंगलौर में ‘शोले की डेढ़ महीने की शूटिंग पर जा रहे है। इस प्रवास से हेमा और धर्मेन्द्र की दोस्ती और भी भड़केगी। (पहले ह कौन कम भड़की हुई है !) ऐसा प्रतीत होता है कि हेमा की अम्माजी ने परिस्थितियों से समझौता कर लिया है। और चारा भी क्या है ?