Advertisment

हर एहसास रो रहा है और उनको समझाने वाला कोई नही...

हर एहसास रो रहा है और उनको समझाने वाला कोई नही...
New Update

- अली पीटर जाॅन
आज एक महीना होने को आया, और कभी कभी वक्त कितने बेरहमी से दौड़ता है। हां आज एक महीना हो गया लता जी को गए
और ऐसा लग रहा है जैसे ना ये जग, ना ये जमाना, ना कायनात, ना कुदरत और ना खुदा कभी वो ही रहेंगे जो वो लता युग में थे।
एक बार फिर खुदा की स्तुति और गुण वैसे कौन गाएगा जैसे स्वर कोकिला लता जी गाती थीं। आजकल किसकी गायकी पर इतना नाज होगा, परियाँ इतनी खुश होंगी की लता जी उनके साथ हैं और उनके साथ गा रहीं हैं।
आजकल मां के गुण कौन गाएगा जैसे लता जी गाती थीं?

publive-image
आजकल भाई के गुण बहन कैसे गाएगी जब बहन के पास लता जी के गाये हुए गीत नहीं होंगे।
आजकल हर धर्म के लोग क्या गाएंगे, क्या आरती उतारेंगे, क्या पूजा करेंगे क्योंकि ऊपर वाले को सालों से लता जी की आवाज सुनने की आदत हो गई
आजकल हवाएं, नदिया, पहाड़, पत्ते, सागर और हर वो जिंदा प्राणी ये पूछ रहा है की लता कहां है, लता कहां है।
वो सब और भी आवाजें सुन रहे हैं, लता जी की भी कुछ आवाजे हवाओं में और फिजाओं में है, लेकिन वो ये सब सोचकर हैरान है की लता जी फिर कभी नहीं गाएंगी।

publive-image
जाना तो सबको है, लता जी भी लगती थी कि वो अमर है, लेकिन लता जी भी चली गई, लेकिन जीना भी होगा और जीना थोड़ा सा आसान होगा अगर हम लता जी को याद रखें और उनके गीतों को हम गा तो नही सकते लेकिन गुनगुनाने की हिम्मत तो कर सकते हैं।
जय हो लता जी, मैं लता ही अमर हो नहीं कहूंगा क्योंकि आप जब यहां थी तो भी अमर थीं और अब जहां गईं हैं वहा भी अमर हैं।

#lata ji
Here are a few more articles:
Read the Next Article
Subscribe