लोक आस्था का महापर्व छठ की शुरुआत इस साल 17 नवंबर से हो रही है. छठ पर्व भगवान सूर्य की उपासना का सबसे बड़ा पर्व माना जाता है. चार दिवसीय महापर्व की शुरुआत कार्तिक शुक्ल पक्ष की चतुर्थी तिथि से होती है. इस साल छठ महापर्व की शुरूआत 17 नवंबर से नहाय खाय के साथ हो रही है. वही 20 नवंबर को डूबते सूर्य को अर्ध देने के साथ इस पर्व का समापन होगा. इस महापर्व की महिमा को ध्यान में रखते हुए एआरके वर्कस चैनल रत्नाकर कुमार प्रस्तुत भोजपुरी फिल्म छठ के बरतिया का धार्मिक और मार्मिक ट्रेलर वर्ल्डवाइड रिकार्ड्स के ऑफिशियल यूट्यूब चैनल से रिलीज किया गया है. ट्रेलर में भोजपुरी एक्ट्रेस स्मृति सिन्हा को छठी मइया की भक्त के रूप में दिखाया गया है, वही अभिनेत्री माही श्रीवास्तव को छठ मईया का किरदार अदा करते हुए नजर आ रही है. जिसमें भक्त और भगवान की महिमा का बड़े सुंदर तरीके से चित्रण किया गया है. ट्रेलर में सभी कलाकारों ने अपने दम अभिनय से दर्शकों का मन जीत लिया है.
वही ट्रेलर की बात करे तो इसमें स्मृति सिन्हा को छठ मईया यानिकि माही श्रीवास्तव की भक्त के रूप में दर्शाया गया है. जो अपनी हर इच्छा और मनोकामना मां को बताती है. अभिनेता अंशुमन मिश्रा को स्मृति सिन्हा के पति के रूप में नजर आ रहे हैं. वही समर्थ चतुर्वेदी और रितु पाण्डेय ट्रेलर में विलेन का किरदार निभाते हुए दिखाई दे रहे हैं. जो अंशुमन मिश्रा के मामा और मामी होते हुए भी उसका घर नहीं बसने देन चाह रहे हैं. माही श्रीवास्तव ट्रेलर में एक बुजुर्ग महिला के बनाकर हमेशा स्मृति सिन्हा के आसपास ही रहते है. और स्मृति को सदा सुहागन रहने का आशीर्वाद देती है. फिल्म का ट्रेलर अपने आप मे बहुत ही शानदार तरीके से काटा गया है. इस ट्रेलर को फैंस वर्ल्डवाइड रिकार्ड्स के ऑफिसियल चैनल पर जाकर देख रहे हैं. इसकी शूटिंग उत्तर प्रदेश से लेकर मुंबई में की गई है.
निर्माता कुलदीप श्रीवास्तव ने कहा कि ये छठ के बरतिया छठी मईया के ऊपर बनने जा रही है, जिसमें आपको छठ के व्रत की महिमा के बारे में सम्पूर्ण जानकारी दी जाएगी. ये कहानी पृरी तरह से धार्मिक परिवेश में बनाई गई है. इस व्रत को करने के लिए लोगों विदेश से भी देश में आते हैं. ये फिल्म दर्शकों को सिनेमा हॉल में आने को मजबूर कर देंगी. क्योंकि इसकी कहानी दर्शकों को बहुत पसंद आएगी. फिल्म के निर्माता कुलदीप श्रीवास्तव और निवेदिता कुमार हैं, वही इसके निर्देशक कन्हैया एस विश्वकर्मा, कॉन्सेप्ट व प्रोजेक्ट डिजाइनर देव पाण्डेय ने किया है. फिल्म का प्रचार प्रसार ब्रजेश मेहर और रामचंद्र यादव कर रहे हैं. फिल्म में स्मृति सिन्हा, अंशुमन मिश्रा, माही श्रीवास्तव, समर्थ चतुर्वेदी, रितु पाण्डेय प्रतिभा साहु, शुभकिशन शुक्ला, अनामिका तिवारी, अंजली तिवारी, अशोक गुप्ता सहित कई कलाकार हैं.
फिल्म के डीओपी जगविंदर सिंह हुंदल (जग्गी पाजी), लेखक सभा वर्मा, संकलन गुरजंट सिंह,, संगीत साजन मिश्रा, गीत प्यारे लाल यादव (कवि जी), सभा वर्मा, शेखर मधुर, नृत्य सोनू प्रीतम, कला राम बाबू ठाकुर, पार्श्व संगीत राजेश प्रसाद, मारधाड़ दिनेश यादव, साउंड मिक्सिंग कृष्णा कुमार विश्वकर्मा, मुख्य सहायक निर्देशक राम कनोजिया, कुलदीप मिश्रा, निर्माण प्रबंधक मनोज पाण्डेय, विवेक जैसवाल, पोस्ट प्रोडक्शन 3 स्टूडियो डी आई मनिंदर सिंह (बंटी), प्रोमो विकास पवार, वी एफ एक्स रितेश दफ्तरी है.