भोजपुरी वेब सीरीज 'पकड़उवा बियाह' की शूटिंग भव्य मुहूर्त के साथ अयोध्या में शुरू हो चुका है. इस सीरीज में अपने धमाकेदार गानों से भोजपुरी जगत में अपनी अलग पहचान बनाने वाले दो सुपर स्टार अंकुश - राजा मुख्य भूमिका में नजर आने वाले हैं. यानी दोनो का 'पकड़उवा बियाह' होने वाला है. इसका निर्माण यशी फिल्म्स के बैनर तले किया जा रहा है, जिसके निर्माता अभय सिन्हा हैं.इसका प्रसारण जल्द ही ओ टी टी प्लेटफार्म चौपाल पर होगा.
भोजपुरी वेब सीरीज 'पकड़उवा बियाह' की शूटिंग भव्य मुहूर्त के साथ अयोध्या में शुरू हो चुका है. इस सीरीज में अपने धमाकेदार गानों से भोजपुरी जगत में अपनी अलग पहचान बनाने वाले दो सुपर स्टार अंकुश - राजा मुख्य भूमिका में नजर आने वाले हैं. यानी दोनो का 'पकड़उवा बियाह' होने वाला है. इसका निर्माण यशी फिल्म्स के बैनर तले किया जा रहा है, जिसके निर्माता अभय सिन्हा हैं.इसका प्रसारण जल्द ही ओ टी टी प्लेटफार्म चौपाल पर होगा.
मालूम हो कि बिहार और यूपी के कुछ इलाकों में 'पकड़उवा बियाह' का चलन कुछ जगहों पर देखा जाता था, जिस पर बॉलीवुड में भी फिल्में बन चुकी हैं. लेकिन इस बार निर्माता अभय सिन्हा और निर्देशक विकास तिवारी "विक्की" इस कॉन्सेप्ट को अगल तरीके से बना रहे हैं. यह दर्शकों के लिए बेहद एंटरटेनिंग होने वाला है. इस वेब सीरीज की शूटिंग भी अयोध्या के खूबसूरत लोकेशन पर जोर शोर से चल रही है. सीरीज की कहानी और पटकथा दर्शकों के लिए रोचक होगी, जिस पर खूब मेहनत की गई है. गाने भी लाजवाब होने वाले हैं, क्योंकि इसमें अंकुश - राजा लीड रोल में हैं, तो गीत - संगीत में उनकी छाप तो देखने को मिलेगी ही. साथ ही एक्शन भी भरपूर होने वाला है.
आपको बता दें कि वेब सीरीज 'पकड़उवा बियाह' में अंकुश - राजा के साथ रक्षा गुप्ता, अनारा गुप्ता, पूजा तिवारी, रंभा सहनी, विनीत विशाल, वी आई बी बिजेंद्र, विष्णु शंकर बेलु, ओपी कश्यप व अविनाश पांडेय मुख्य भूमिका में हैं. लेखक कुमार देव सिंह, डायलॉग सुरेंद्र मिश्रा और गौरव कुमार गुड्डू का है. डीओपी बासु हैं. प्रोडक्शन हेड सोनू कुमार हैं. ई पी सोनू शेख हैं. पीआरओ रंजन सिन्हा हैं.