दिगज़ अभिनेता अमिताभ बच्चन को किसी परिचय की ज़रूरत नहीं है आज उन्हें पूरी दुनिया जानती हैं। वह आज के समय के कलाकारों के साथ भी कंधे से कंधा मिलाकर चल रहे ओर किसी से पीछे नहीं है, बिग बी यानि अमिताभ बच्चन ने हिंदी सिनेमा में अपनी एक अलग ही जगह बनाई है, जैसी किसी अन्य अभिनेता ने नहीं बनाई।
साथ ही इंडस्ट्री में काम करने के साथ अमिताभ सोशल मीडिया पर भी काफ़ी एक्टिव रहते है और फेन्स के साथ खबरे शेयर करते रहते है, वहीँ बीते रविवार (7 नवंबर) को, अभिनेता ने अपने प्रशंसकों के साथ अपनी पहली फिल्म की कुछ यादगार यादें शेयर करते हुए सिनेमा में अपनी शुरुआत के 52 साल पूरे किए। आपको बतादे उन्होंने अपने अकाउंट पर एक पोस्ट शेयर की, जो उनकी पहली फिल्म, सात हिंदुस्तानी से थी, जो 52 साल पहले रिलीज़ हुई थी। तस्वीरों को शेयर करते हुए अमिताभ बच्चन ने लिखा, “टी 4089 - 15 फरवरी 1969 को मैंने मेरी पहली फिल्म 'सात हिंदुस्तानी' साइन की थी और यह 7 नवंबर 1969 को रिलीज़ हुई थी… इसे आज 52 साल पुरे हो गए है!”
?ref_src=twsrc%5Etfw%7Ctwcamp%5Etweetembed%7Ctwterm%5E1457207515565809665%7Ctwgr%5E%7Ctwcon%5Es1_&ref_url=https%3A%2F%2Fwww.ndtv.com%2Fentertainment%2Famitabh-bachchan-clocks-52-years-in-bollywood-shares-pics-from-debut-film-saat-hindustani-2601793
दो तस्वीरों में से पहली तस्वीर में एक युवा अमिताभ बच्चन के चेहरे पर एक उदास भाव है। वहीं दूसरी पिक्चर में, वह सात हिंदुस्तानी के कलाकारों के साथ दिखाई दे रहे है। फोटो में मधु, उत्पल दत्त और जलाल आगा जैसे दिग्गज कलाकार नज़र आ रहे हैं।
?ref_src=twsrc%5Etfw%7Ctwcamp%5Etweetembed%7Ctwterm%5E1456689983008296961%7Ctwgr%5E%7Ctwcon%5Es1_&ref_url=https%3A%2F%2Fwww.ndtv.com%2Fentertainment%2Famitabh-bachchan-clocks-52-years-in-bollywood-shares-pics-from-debut-film-saat-hindustani-2601793
जब फेन्स के साथ यह थ्रोबैक पिक्चर शेयर करने की बात आती है तो अमिताभ बच्चन हमेशा से सबसे आगे रहे हैं। दिवाली के मौके पर भी अभिनेता ने अपनी पत्नी जया बच्चन, बेटे अभिषेक बच्चन और बेटी श्वेता बच्चन के साथ एक नई और एक पुरानी तस्वीर साझा की थी। दोनों तस्वीरों में यह परिवार काफी हद तक एक ही स्थिति में बैठा नज़र आ रहा था। थ्रोबैक फोटो में जहां श्वेता अमिताभ बच्चन की गोद में बैठी नजर आ रही हैं, वहीं अभिषेक को जया बच्चन ने गोद में लिया हुआ है। वर्षों से इस निरंतरता को दिखाते हुए, बिग बी ने लिखा, 'कुछ तस्वीरें कभी नहीं बदलती, यहां तक कि समय के साथ भी।'
?ref_src=twsrc%5Etfw%7Ctwcamp%5Etweetembed%7Ctwterm%5E1456520199356620803%7Ctwgr%5E%7Ctwcon%5Es1_&ref_url=https%3A%2F%2Fwww.ndtv.com%2Fentertainment%2Famitabh-bachchan-clocks-52-years-in-bollywood-shares-pics-from-debut-film-saat-hindustani-2601793
बीते शुक्रवार (5 नवंबर) को, अमिताभ बच्चन ने अपनी प्रतिष्ठित फिल्म ‘जंजीर’ के मुहूर्त समय की क्लैपबोर्ड पकड़े हुए अपनी एक ब्लैक एंड वाइट थ्रोबैक पिक्चर भी शेयर की थी। तस्वीर को साझा करते हुए, बिग बी ने लिखा, “जावेद साहब ने यह तस्वीर भेजी।”
अमिताभ ने लेखक-गीतकार जावेद अख्तर का जिक्र करते हुए तस्वीर को शेयर किया, आपको बतादे जावेद ने सलीम खान के साथ फिल्म की पटकथा लिखी थी। क्लैपबोर्ड पर फिल्म का नाम और उस पर मुहूर्त लिखा हुआ नज़र आ रहा। बोर्ड पर डेटलाइन पर लिखा है, '30 जून, 1972'।
?ref_src=twsrc%5Etfw%7Ctwcamp%5Etweetembed%7Ctwterm%5E1451619329464623107%7Ctwgr%5E%7Ctwcon%5Es1_&ref_url=https%3A%2F%2Fwww.ndtv.com%2Fentertainment%2Famitabh-bachchan-clocks-52-years-in-bollywood-shares-pics-from-debut-film-saat-hindustani-2601793
हाल ही में, स्टार ने फिल्म ‘याराना’ की 40 वीं वर्षगांठ पर अपनी फिल्म ‘याराना’ के पोस्टर की एक तस्वीर भी शेयर की थी और जिसमे उन्होंने कहा था कि, “इस शानदार फिल्म ‘याराना’ के 40 साल पुरे हुए है।
अमिताभ बच्चन महान हिंदी कवि हरिवंश राय बच्चन और तेजी बच्चन एक पुत्र हैं। उनके पांच दशक लंबे करियर में उनकी कुछ सबसे प्रतिष्ठित फिल्मों में ‘जंजीर’, ‘दीवार’, ‘शोले’, ‘अभिमान’, ‘नमक हराम’, ‘ब्लैक’ और ‘पा’ शामिल हैं। आपको बतादे अमिताभ बच्चन को आखिरी बार फिल्म ‘चेहरे’ में देखा गया था, उनकी आने वाली फिल्मों में झुंड, ब्रह्मास्त्र, मईडे, गुड बाय और उंचाई शामिल हैं।