Short Film Review: पसन्द की जा रहीहै zee5 पर शार्ट फ़िल्म "Tube way"

author-image
By Mayapuri Desk
New Update
डायलॉग राइटर Subodh Chopra का कोरोना कम्प्लीकेशन से हुआ निधन
OTT प्लरफॉर्म पर zee5 की एक लघु फिल्म tube way को लेकर चर्चा है। लेखक निर्देशक बद्रीनाथ की यह फिल्म zee5 ग्लोबल फ़िल्म फेस्ट और न्यूयॉर्क फ़िल्म फेस्ट में भी सराही गई है। इस फ़िल्म में उस अंतराल की चर्चा है जब कोई शरीर जीवन और मृत्यु की कोमा की स्थिति में होता है। फिल्म में मनोविश्लेषण के लिए बहुत कुछ इशारे से कहा गया है।फिल्म में जीवन लेनेवाला काल है और बचानेवाला डॉक्टर और विलपावर वाला युवक...। असित कुमार और विकास श्रीवास्तव इसमें कलाकार हैं।  शरद रायShort Film Review: पसन्द की जा रहीहै zee5 पर शार्ट फ़िल्म "Tube way"
                बद्रीनाथ एक सोसियो-  एक्सपेरिमेंटल सोच के लेखक और फिल्मकार हैं। इनकी शार्ट फिल्में 'नारायण', 'मनोदशा: ( max player), 'POG', और अब  'Tube way' zee5 पर दिखाई जा रही है।
'ट्यूब वे'' एक मनोविश्लेषक फ़िल्म है जिसका संदेश है- 'जीवन ही सबकुछ है मृत्यु कोई रास्ता नहीं।'
Short Film Review: पसन्द की जा रहीहै zee5 पर शार्ट फ़िल्म "Tube way"
Latest Stories