जब सारा अली खान और विक्की कौशल ऑटो रिक्शा में बैठकर जुहू बींच पहुंचे और खाया 'काला खट्टा' व 'कच्ची कैरी'

| 17-05-2023 4:53 PM 19

अनोखे ढंग से 'जियो स्टूडियोज' और दिनेश विजन ने विक्की कौशल व सारा अली खान के अभिनय से सजी फिल्म "जरा हटके जरा बचके" का ट्रेलर किया लॉन्च

'लुका छुपी' और 'मिमी' जैसी सफलतम फिल्मों के निर्देशक लक्ष्मण उतेकर अब नई फिल्म "जरा हटके जरा बचके" लेकर आ रहे हैं,जिसका निर्माण उनकी पिछली दोनो फिल्मों के निर्माता 'जियो स्टूडियोज' और दिनेश विजान ने किया है. मजेदार बात यह है कि इस फिल्म के लिए सही नाम नही मिल रहा था,काफी तलाश के बाद इस पारिवारिक फिल्म को "जरा हटके जरा बचके" नाम दिया गया. इस फिल्म में विक्की कौशल व सारा अली खान के साथ ही राकेश बेदी, शारिब हाशमी, नीरज सूद जैसे कलाकारों का समावेश है.

फिल्म "जरा हटके जरा बचके" के ट्रेलर लांच के लिए निर्माताओं ने अनूठा ढंग ही नही अनूठा दिन भी चुना. इसका ट्रेलर विक्की कौशल के जन्मदिन सोलह मई से ठीक एक दिन पहले 15 मई को पीवीआर, जुहू, मुंबई में किया गया और ट्रेलर लांच के बाद विक्की कौशल के जन्म दिन का केक काटकर जश्न भी मनाया गया

 

फिल्म के ट्रेलर को लांच करने के लिए दोपहर डेढ़ बजे का मुहूर्त था, लेकिन मीडिया को पीवीआर में साढ़े ग्यारह बजे ही बुला लिया गया था. बहरहाल, ट्रेलर लांच के लिए अनूठा तरीका अपनाया गया. सारा अली खान अपने घर से ऑटोरिक्षा में बैठकर निकली, जिसे उन्होने 'इंस्टाग्राम' पर लाइव भी कर रखा था. सारा अली खान ऑटो रिक्षा से विक्की कौशल के घर के नीचे पहुंचकर विक्की कौशल को फोन करके बुलाया. इस बीच सारा अली खान कुछ न कुछ बातें भी करती रहीं. उन्होने ऑटो रिक्षा चालक से भी बातें की. विक्की कौशल नीचे आकर सारा अली खान के बगल मे उसी ऑटो रिक्षा में बैठ गए और बातें करते हुए जुहू चैपाटी पहुंच गए. वहां पर पहले से ही मौजूद फोटोग्राफरों से फोटो खिंचवायी. उसके बाद चैधरी की दुकान से विक्की कौशल ने 'काला खट्टा' और सारा अली खान ने "कच्ची केरी" लिया. फिर अपने परिवार के लिए वड़ा पाव भी ख़रीदे और उसी ऑटो रिक्षा में बैठकर पीवीआर जुहू पहुंच गए. यह सब लाइव प्रसारित होता रहा. पीवीआर जुहू के प्रांगण में ढोल बजाकर उनका स्वागत किया गया. फिर विक्की कौशल ने अपने कंधे पर ढोल तांगी और सारा अली खान ने हाथ से उस ढोल को बजाने का प्रयास किया. उसके बाद दोनों अन्य कलाकारों व निर्माता दिनेश वीजन के साथ सिनेमाघर के अंदर पहुंचे. फिल्म "जरा हटके जरा बचके" के निर्देशक लक्ष्मण उतेकर इस अवसर पर नही पहुंच पाए. निर्माता दिनेश वीजन ने बताया कि लक्ष्मण उतेकर के पिता का देहांत हो गया है,इसलिए वह नही आ पाए.

 

फिल्म "जरा हटके जरा बचके" एक मजेदार पारिवारिक मनोरंजक फिल्म है. जिसमें कपिल (विक्की कौशल ) और सौम्या (सारा अली खान) की अनूठी प्रेम कहानी और सह परिवार तलाक की अनूठी बात की गयी है.ट्रेलर के अनुसार इंदौर में रहने वाले पंजाबी लड़के कपिल (विक्की कौशल) को इंदौरी लड़की सौम्या(सारा अली खान) से प्यार हो जाता है. वह शादी कर रहे हैं. सौम्या सह-परिवार कपिल के परिवार में चली जाती हैं. लेकिन उनके रिश्ते को खराब होते देर नहीं लगती. युगल अब तलाक चाहता है. ट्रेलर देखकर अहसास होता है कि कॉमेडी के शानदार मिश्रण के साथ यह फिल्म परिवार व इष्ट मित्रों संग आनंद लेने के लिए एकदम सही फिल्म है.

फिल्म के ट्रेलर लांच समारोह के दौरान संगीतकार सचिन जिगर जोड़ी के सचिन ने फिल्म के गीत "फिर और क्या चाहिए" गाया,जिस पर विक्की कौशल व सारा अली खान ने मीडिया के सामने ठुमके भी लगाए. जबकि यह गाना दूसरे दिन  विक्की कौशल के जन्मदिन के मौके पर रिलीज किया गया. इस गीत के गीतकार अमिताभ भट्टाचार्य और संगीतकार  सचिन-जिगर के निर्देशन में अरिजीत सिंह ने अपनी आवाज में स्वरबद्ध किया है.

 

उसके बाद संगीतकार सचिन ने कहा- "यह गाना सीधे हमारे दिल से दर्शकों के लिए है, गाने के बोल और धुन उतने ही ईमानदार हैं जितने वह हो सकते हैं और हम यह देखकर बहुत रोमांचित हैं कि विक्की और सारा वीडियो में सुंदर दिख रहे हैं और उनकी केमिस्ट्री गाने के फील को पूरी तरह से बढ़ाता है. उम्मीद है कि दर्शक प्यार महसूस करेंगे और गाना एक अमिट छाप छोड़ेगा."

इस गाने के संदर्भ में विक्की कौशल ने कहा, "यह गाना मेरे लिए बेहद खास है. मेरे जन्मदिन पर इससे अच्छा तोहफा नहीं मिल सकता था. यह मेरे सभी प्रशंसकों के लिए है. मुझे उम्मीद है कि दर्शकों ने उन भावनाओं का आनंद लिया है जिन्हें हमने स्क्रीन पर लाने की कोशिश की है."

जबकि सारा अली खान ने कहा- "यह गीत शुद्ध प्रेम के सार के साथ प्रतिध्वनित होता है, और विक्की के साथ स्क्रीन साझा करना एक खुशी की बात है. मैं इस खूबसूरत गीत के जादू को देखने के लिए हर किसी का इंतजार नहीं कर सकती."

 

फिल्म के ट्रेलर लांच के बाद विक्की कौशल ने कहा- "मैं तो इस फिल्म का हिस्सा बनने को लेकर काफी उत्साहित था. सच कहॅूं तो आज मैं कुछ ज्यादा ही उत्साहित व नर्वस हॅूं. क्योंकि कोविड के बाद यह मेरी पहली फिल्म होगी, जो कि सिनेमाघरों में दो जून को आएगी. सिनेमाघर के अंदर फिल्म देखने का मजा ही कुछ और होता है. आज लगभग तीन वर्ष बाद मेरी किसी फिल्म का ट्रेलर इस तरह स्क्रीन के अंदर यानी कि बड़े परदे पर लांच हो रहा है. इस मीडिया परिवार में भी वापस आकर बहुत अच्छा लग रहा है. मैं मीडिया से बातचीत का इंतजार कर रहा हूं. मैंने जूम पर काफी बातचीत की है. अब आमने सामने बात होगी. इस फिल्म में लक्ष्मण उतेकर सर और मैडॉक के साथ काम करना एक आनंदमय अनुभव रहा. मैने सारा अली खान के साथ फिल्म की शूटिंग करते हुए काफी एन्जॉय किया. सच कहॅूं तो मैने इस फिल्म के लिए दस दिन मुंबई में शूटिंग की. उसके बाद कटरीना संग मेरी शादी हो गयी. शादी के चार दिन बाद हम इस फिल्म की शूटिंग के लिए इंदौर पहुंच गए. फिल्म में परिवार के अंदर जिस तरह का फसड होता है,उस तरह का कुछ अनुभव मैं अपनी शादी में ले चुका था. इसलिए भी शूटिंग करने में आनंद आया."

 

जबकि सारा अली खान ने कहा- "मेरी भी लगभग दो ढाई वर्ष बाद 'जरा हटके जरा बच के' थिएटर में रिलीज होने जा रही है. आज जब ट्रेलर लांच के लिए पीवीआर पहुंची,तो अपनी फिल्म के बड़े बड़े पोस्टर देखकर मन को अजीब सकून मिला. मैं इस तरह की प्रतिभाशाली टीम के साथ काम करने के अवसर के लिए आभारी हूं. इस फिल्म में रिश्तों, शादियों का एक अनोखा रूप दिखाया गया है और मैं दर्शकों को इसे देखने के लिए उत्साहित हूं."

ट्रेलर लांच के बाद जब एक पत्रकार ने विक्की कौशल से पूछा कि उनके किरदार उनकी रील लाइफ गर्लफ्रेंड/पत्नियों के साथ अच्छे से क्यों नहीं जुड़ पाते? तब विक्की ने कहा- "सर्वशक्तिमान चीजों को संतुलन में रखता है. अब जबकि कैटरीना कैफ से शादी कर मेरी पर्सनल लाइफ सुलझ गई है. तो इश्वर ने कह दिया कि परदे पर आपके रिश्ते हमेशा जटिल रहेंगे. लेकिन वास्तविक जीवन में हमेशा सुलझे रहेंगे. तो बैलेंस बना रहना जरुरी है."

 

इस प्रेस कांफ्रेंस में फसारा अली खान ने एक विचित्र खुलासा करते हुए कहा- "मुझे लगता है कि विक्की कौशल चैथे अभिनेता हैं, जिन्होंने मेरे साथ फिल्म की शूटिंग के दौरान शादी की." इस पर चुटकी लेते हुए विक्की कौशल ने कहा- "जो कोई भी शादी करना चाहता है, उसे उसके साथ एक फिल्म करनी चाहिए". तब मुस्कुराते हुए सारा अली खान ने कहा- "मैंने कल भी यही कहा था. जितने भी मेल एक्टर्स शादी करना चाहते हैं, या फीमेल्स अपने बॉयफ्रेंड्स से शादी करना चाहती हैं, उन सभी को मेरे साथ एक फिल्म साइन करनी चाहिए. मुझे लगता है कि मेरी एनर्जी में कुछ ऐसा है, जिससे मेरे को-एक्टर्स भागकर तुरंत शादी करना चाहते हैं."

फिल्म के तलाक के विषय को ध्यान में रखते हुए एक पत्रकार ने विक्की कौशल से पूछा कि अगर वह अपनी पत्नी कैटरीना कैफ को तलाक देते हैं, तो फिर वह किस अभिनेत्री से शादी करना चाहेंगे? यह सवाल सुनकर हर कोई अचंभित रह गया. वास्तव में फिल्म "जरा हटके जरा बचके" की शूटिंग के बीच में छुट्टियां लेकर विक्की कौशल ने कैटरीना कैफ संग विवाह रचाया था. इसलिए चैतरफा हंसी के ठहाके भी लगे. पर विक्की कौशल ने कुछ देर सोचकर कहा- "सर, आपने क्या पूछा है? मुझे शाम को घर जाना है. आप मुझसे इस तरह के टेढ़े-मेढ़े सवाल पूछ रहे हैं. अभी तो मैं  बच्चा हूँ. पहले मुझे बड़ा होने दो. आप मुझसे कैसे जवाब की उम्मीद करते हैं? हुह! यह इतना खतरनाक सवाल है. सर, हमारी शादी कई जन्मों तक चलेगी."

 

फिल्म के निर्माता दिनेश विजान ने कहा- "मैं वास्तव में लक्ष्मण की भावनाओं को समझने की सहज क्षमता में विश्वास करता हूं. 'जरा हटके जरा बचके, सही भावना के साथ न केवल मनोरंजन करेगी बल्कि जनता के साथ प्रतिध्वनित भी होगी. हमारी फिल्मों - लुका छुपी और मिमी की तरह, यह भी हर उम्र के दर्शकों के साथ जुड़ेगी. यह एक संपूर्ण मनोरंजक फिल्म है जिसका परिवार एक साथ आनंद ले सकते हैं."

दो जून को प्रदर्शित होने वाली,जियो स्टूडियोज और दिनेश विजान प्रस्तुत फिल्म "जरा हटके जरा बचके" का निर्माण दिनेश विजान और ज्योति देशपांडे ने किया है. फिल्म के निर्देशक लक्ष्मण उटेकर, लेखक लक्ष्मण उटेकर, मैत्रेय बाजपेयी और रमिज खान है.