प्रणव वत्स और त्रिधा चौधरी के सक्सेस पार्टी में जुटे सितारों ने जमकर किया धुआँ धुआँ!

बॉलीवुड के फेमस गीतकार प्रणव वत्स लिखित वीडियो सॉन्ग ''धुआँ धुआँ'' ने सक्सेस पार्टी में भी जमकर सुर्खियां बटोरा. इस वीडियो सॉन्ग के सक्सेस पार्टी में इस गाने से जुड़े सभी कलाकार व तकनीशियनों ने जमकर मज़े किए व एक दूसरे को बधाई दिया. सक्सेस पार्टी में जमकर इस गाने पर ठुमके लगाए गए. इस ''धुआँ धुआँ'' गाने में नज़र आई बॉबी देओल की ''आश्रम'' वेब सीरीज फेम बबिता अभिनेत्री त्रिधा चौधरी ने अपने स्टनिंग लुक से सबका ध्यान अपनी ओर आकर्षित किया. त्रिधा ने इस मौके पर उपस्थित मीडियाकर्मियों से बात करते हुए कहा कि गाना सक्सेस होने की बहुत ख़ुशी है, इसे केवल क्लब सॉन्ग के तौर पर ना देखा जाए.



इसे कहीं भी एंजॉय किया जा सकता है.आप ड्राइव करते हुए , मॉर्निंग वॉक करते हुए भी इस गाने को गुनगुना सकते हैं. त्रिधा ने यह भी बताया कि प्रणव के साथ बहुत पहले से वो गाने में काम करना चाहती थी लेकिन संयोग अब बना. त्रिधा से इस गाने के डांसिंग स्टेप के बारे में पूछने पर बताया कि वो बेसिकली क्लासिकल डांसर हैं यदि प्रैक्टिस का और समय मिला होता तो इससे भी बेहतर प्रदर्शन निकलकर सामने आ सकता था.फिर भी जितना मौका मिला उतने में भी दर्शकों का भरपूर प्यार मिलना इस यूनिट के मनोबल को बढ़ाने का काम करेगा. गीतकार प्रणव वत्स पहलीबार इस वीडियो अल्बम में अभिनय करते नज़र आये है. मै खास कर प्रणव वत्स और विनोद पालीवाल को तहे दिल से धन्यवाद देता हु जिन की वजह से ये गाना सुपर हिट हो चुकी है उन के बगैर ये गाना फिल्माना मुश्किल था.



''धुआँ धुआँ '' सांग को रिलीज़ हुए आज 3 दिन हुए और इस सॉन्ग ने दो मिलियन व्यूज़ पार कर दिया है. इस सॉन्ग के निर्माता विनोद पालीवाल, अनवर शेख व वृन्दा भंडारी हैं. इस गाने को प्रसिद्ध गायक नकाश अज़ीज़ ने अपनी आवाज़ दिया है वहीं इस धुआँ धुआँ को संगीत से विवियन रिचर्ड ने सजाया है. इस गाने को देव थापे व ऋषि कुमार ने कोरियोग्राफ़ किया है. धुआँ धुआँ के डीओपी अंकित मिश्रा और रवि पालीवाल हैं. धुआँ धुआँ को मनोज मगर द्वारा संपादित किया गया है. जबकि इस गाने के क्रिएटिव प्रोड्यूसर हैं श्रुति शुक्ला, कास्टिंग डायरेक्टर निखिल चौधरी, प्रोजेक्ट डिजाइनर संतोष कुमार सोनू हैं. गाने को कनिशा फिल्म्स क्रिएशन और वी बी इवेंट्स एंड प्रोडक्शंस के बैनर तले प्रोड्यूस किया है. धुआँ धुआँ के प्रचारक संजय भूषण पटियाला है.
