बॉलीवुड की जानी-मानी एक्ट्रेस सोनम कपूर काफी चर्चा में रहती है। सोशल मीडिया पर भी उन्हें अक्सर एक्टिव देखा जाता है। सोनम कपूर को हमेशा से ही एक खुश-मिजाज की एक्ट्रेस को तौर पर जाना जाता है। इसी बीच एक्ट्रेस के परिवार को लेकर एक बड़ी खबर सामने आई है। सोनम कपूर के ससुर हरीश आहूजा की कंपनी से 27 करोड़ रुपये से ज्यादा की साइबर ठगी का खबर सामने आई है।
आपको बता दें कि, ठगों ने रिबेट ऑफ स्टेट एंड सेंट्रल टैक्सेस एंड लेवीज लाइसेंस के चलते इस बड़ी ठगी को अंजाम दिया है। वहीं फरीदाबाद पुलिस ने इस मामले का खुलासा किया और ये बताया कि इस मामले में दिल्ली, मुंबई, चेन्नई और कर्नाटक से 9 लोगों को गिरफ्तार किया गया है।
इसी के साथ डिप्टी कमिश्नर नीतीश अग्रवाल का कहना है कि, फरीदाबाद पुलिस को 26 जुलाई 2021 को सेक्टर-28 में स्थित इस एक्सपोर्ट कंपनी से लेवीज लाइसेंस के जरिये ठगी की शिकायत मिली थी। जिसके बाद सेक्टर 31 थाने में इसका मुकदमा दर्ज करके पुलिस ने जांच शुरू कर दी है थी।