2017 में इन वेब सीरीज ने किया धमाका

author-image
By Mayapuri Desk
New Update
2017 में इन वेब सीरीज ने किया धमाका

डिजिटल युग आने से छोटी स्क्रीन ने बड़ी स्क्रीन को पछाड़ने में कोई कसर नहीं छोड़ी। देश में स्मार्ट फोन सबके हाथों हाथ पहुंचने से ऑनलाइन कंटेंट खूब देखा जा रहा है। टीवी और सिनेमा की दुनिया के अलावा लोग इंटरनेट की दुनिया में भी टहल रहे हैं। अब भारत के लोग चलते फिरते भी मूवी, सीरियल आदि देखते रहते हैं। शायद यही वजह है कि अब टेलीविजन की तरह वेबसीरीज का क्रेज भी दिनों दिन बढ़ता जा रहा है। इस साल भी कई वेबसीरीज आई, जिसने इंटरनेट की दुनिया में धमाल मचा दिया। यहां हम आपको बता रहे हैं साल 2017 की बेहतरीन वेबसीरीज जिसने इस साल अपना जलवा बिखेर दिया।

वूट

वूट एक डिजिटल प्लेटफॉर्म है। इसका एप अपने मोबाइल पर फ्री डाउनलोड करके तमाम तरह के कंटेंट देख सकते हैं। कलर्स चैनल, एममटीवी, वॉयकॉम 18 के सभी शोज का मजा आप यहां ले सकते हैं। हाल ही में वूट पर बिग बॉस के अनदेखा अनसीन भी प्रसारित किया गया । 50 मिलियन डाउनलोड्स है और जिसमें से 32 मिलियन एक्टिव यूजर्स हैं।  इस सर्विस का लाभ उठाने के लिए हर यूजर तकरीबन एक घंटा टाइम वूट के साथ बिताता है। वूट के टॉप शोज इस प्रकार हैं यो के हुआ ब्रो, स्टुपिड मैन स्मार्ट फोन, टाइम आउट, अन टैग

यो के हुआ ब्रो ?

इस सीरीज में अपारशक्ति खुराना, शमिता शेट्ठी और सुमित व्यास लीड रोल में है. कहानी है दो हरियाणा के लड़को की. लड़के सरकारी नौकरी चाहते हैं, लेकिन दोनों दो लड़कियों के चक्कर में जरूर पड़ जाते हैं और जेल चले जाते हैं।

publive-image

स्टुपिड मैन स्मार्ट फोन

यह ब्रिटिश रियलिटी शो है, इसके प्रस्तोता सुमित व्यास हैं। यह पहला अनोखा सर्वाइवल शो है जो एक अलग ही कन्सेप्ट पर आधारित है। इस शो में किरदार को केवल स्मार्ट फोन मिलेगा। इस स्मार्ट फोन के जरिए उसे अपनी पूरी ज़िंदगी गुजारनी है। इस स्मार्ट फोन के जरिए जंगल, रेगिस्तान और निर्जन इलाकों में आने वाली परेशानियों को स्मार्ट फोन के जरिए ही सुलझानी होती है।

publive-image

बोस: डेड या अलाइव

Alt Balaji की ये वेब सीरीज नेताजी सुभाष चंद्र बोस की बायोपिक है। राजकुमार राव ने नेताजी का किरदार बखूबी निभाया। इसे हंसल मेहता ने डायरेक्ट किया और सीरीज में राव की गर्लफ्रेंड पत्रलेखा का भी रोल है। ये सीरीज आप ALT Balaji की ऐप या जियो की सिनेमा ऐप पर देख सकते हैं।

publive-image

राइज

विक्रांत मेस्सी ने इसमें श्रेयास का रोल किया है, जिसका एक तरफ तो 8 लाख की बाइक का सपना पूरा होता है और दूसरी तरफ उसकी नौकरी चली जाती है। फिर भी वो रोड ट्रिप पर अकेले निकलता है। रास्ते में उसके साथ क्या होता है, ये देखना मजेदार है।

publive-image

बिष्ट प्लीज !

ये सीरीज सेक्सिज्म और पेट्रियार्की की बात करती है। ये सीरीज उस वक्त में आई जब TVF के फाउंडर अरुणाभ सौरभ पर यौन उत्पीड़न के आरोप लगे थे। TVF के लिए अपनी प्रसिद्धि को बचाए रखना मुश्किल था, ऐसे में इस सीरीज की वजह से TVF की इमेज बनी रही।

publive-image

इनसाइड एज

सीरीज में किक्रेट और एंटरटेनमेंट की दुनिया के ग्लैमर के बारे में बताया गया है। सीरीज में ऋचा चड्ढा, विवेक ओबरॉय और अंगद बेदी लीड रोल में है। ये अमेजन की पहली देशी सीरीज है. इसे अमेजन प्राइम पर सबसे ज्यादा देखा गया।

publive-image

व्हट द फोक्स (WTF!)

सीरीज की पूरी कहानी एक ऐसे शख्स के इर्द गिर्द घूमती है, जो कुछ हफ्तों के लिए अपने ससुराल में रहने आता है. निखिल के साथ घर का ड्रामा पहले दिन से ही शुरू हो जाता है।

publive-image

Latest Stories