कोरोना काल के दौरान सभी सिनेमा शो बंद पड़े थे और फिल्में ओटीटी पर रिलीज़ हो रही थी। वहीं अब देश में धीरे-धीरे कोरोना के केस कम होते जा रहे है और इसके तहत लगाए ह्ए कढ़े नियमों को भी खत्म किया जा रहा है। फिल्मों की रिलीज बड़े पर्दे पर शुरू हो गई है और कुछ फिल्में तो ऐसी है जिन्होनें ब़ॉक्स ऑफिस पर ताबड़तोड़ कमाई की है। वही हाल ही में साउथ और बॉलीवुड इंडस्ट्री की दो बड़ी फिल्में रिलीज हुई है जिसका नाम है ‘आर आर आर’ और ‘द कश्मीर फाइल्स’।
आपको बता दे कि, इन फिल्मों ने बॉक्स ऑफिस पर ब्लॉकबस्टर कमाई की है। साथ ही इन फिल्मों के लिए सिनेमाघरों में एडवांस बुकिंग की गई थी। वहीं फिल्म ‘आर आर आर’ की कश्मीरी पंडितों पर बनी फिल्म ‘द कश्मीर फाइल्स’ से कड़ी टक्कर देखने को मिली है।
इसी के साथ फिल्म ‘द कश्मीर फाइल्स’ की बात करें तो, इस फिल्म ने बॉक्स ऑफिस पर तगड़ा कलेक्शन किया है। वहीं यह फिल्म 12 से 15 करोड़ के बजट में बनाई गई थी और इस फिल्म ने अपने बजट के तीन गुना ज्यादा यानी 300 करोड़ से ज्यादा की ऐतिहासिक कमाई की है। तीन हफ्तों में यह फिल्म भारतीय बॉक्स ऑफिस पर जहां 236.77 करोड़ रुपये कमा चुकी है, वहीं 21 दिनों में इस फिल्म की वर्ल्डवाइड कमाई 300 करोड़ के पार है।
वहीं अब फिल्म ‘आर आर आर’ की बता करें तो, इस फिल्म ने बॉक्स ऑफिस पर तगड़ा कलेक्शन किया है। वहीं यह फिल्म लगभग 600 करोड़ के बजट मे बनाई गई थी और इस फिल्म ने अपने बजट से उपर की कमाई कर ली है। वही इस फिल्म ने वर्ल्ड वाइड बॉक्स ऑफिस पर 700 करोड़ रुपए की कलेक्शन कर ली है। यानी फिल्म की कमाई की बात करे तो फिल्म ने 100 करोड़ का कलेक्शन किया है।
दोनों फिल्मों की बात करे तो दोनों फिल्मे बॉक्सऑफिस पर अच्छा परफॉर्म कर रही हैं जहा फिल्म ‘द कश्मीर फाइल्स’ आपको कश्मीरी पंडितों कि दुखद कहानी से अवगत कराती हैं वही फिल्म ‘आर आर आर’ पूरी तरह से एक फिक्शनल मूवी हैं जो आपको एंटरटेन करती हैं।