महान गायक महेंद्र कपूर के पोते सिद्धांत कपूर अपने डेब्यू सिंगल ‘बेपरवाह’ के साथ संगीतमय सफर की शुरूआत कर रहे हैं ‘तुम अगर साथ देने का वादा करो’, ‘मेरे देश की धरती सोना उगले उगले’ जैसे प्रसिद्ध गीतों के गायक स्वर्गीय महेंद्र कपूर संगीत प्रेमियों के दिलों में हमेशा खास रहेंगे। अब उनके पोते सिद्धांत कपूर ने अपने संगीत सफर के लिए ‘बेपरवाह’ गाने को चुना है जो कई मायनों में खास है. लिपिका वर्मा से सिद्धांत कपूर ने अपने साँगबेपरवाह और भविष्य की योजनाओं के बारे में बात की
च साॅन्ग बेपरवाह के बारे में बताइए
यह म्यूजिक वीडियो झुग्गियों में रहनेवाले साधनहीन बच्चों के जिंदगी जीने के जज्बे से प्रभावित है जो दुनियाभर में मशहूर लेखक रस्किन बॉन्ड की लोकप्रिय कविता ‘स्लम चिल्ड्रेंस ऐट प्ले’ पर आधारित है. इस कविता की पंक्तियां गहरे तक अपना असर करती हैं. उनकी इसी कविता ने सिद्धांत को ‘बेपरवाह’ नामक गाना तैयार करने की प्रेरणा दी. यह म्यूजिक वीडियो तंगहाली में जीवन गुजारने के बावजूद बड़े ही बेफ्रिक अंदाज में जीवन जीने में यकीन करनेवाले गरीब बच्चों पर जज्बे को सलाम करता है.
.
च संगीत आपकी विरासत हैं और आपने इसके लिए प्रशिक्षण भी लिया
सौभाग्य से मेरा जन्म संगीतकारों के परिवार में हुआ अपने दादा, महान गायक महेंद्र कपूर और पिता, गायक रुहान कपूर से सीखने और उनसे प्रेरणा लेने का अवसर जब मैं छोटा था तभी से मिलना शुरू हो गया । उन्होंने भारत के सबसे प्रतिष्ठित भारतीय शास्त्रीय संगीत शिक्षकों में से एक, पंडित मुरली मनोहर शुक्ला से भारतीय शास्त्रीय सीखा है और जाज प्रतिपादक श्री जेवियर फर्नांडीस के तहत प्रशिक्षित किया है।
च गाने के लिए आपने ए आर रहमान का आरक्रेस्ट को जोड़ा हैं
इस साँग के लिए हमने ‘द सनशाइन ऑर्केस्ट्रा’ को अपने साथ जोड़ा हैं। सनशाइन आर्केस्ट्रा प्रसिद्ध संगीतकार ए आर रहमान का ड्रीम प्रोजेक्ट है जिसमें उन्होंने आर्थिक और सामाजिक रूप से कमजोर पृष्ठभूमि के बच्चों को बेहतरीन संगीतकार बनने के लिए प्रशिक्षित किया है। आपने इस गाने के लिए रस्किन बॉन्ड की कविताएं भी ली हैं मैं इस गाने के अधिकार खरीदने के लिए लेखक रस्किन बॉन्ड के मसूरी वाले घर तक गया हमारे मुलाकात के दौरान संगीत को लेकर मेरे जुनून ने रस्किन बॉन्ड को गहरे तक प्रभावित किया. रस्किन बॉन्ड ना सिर्फ अपनी कविता के अधिकार दिये बल्कि वे म्यूजिक वीडियो में कविता पाठ के लिए भी राजी हो गये और इतना ही नहीं, वे इस म्यूजिक वीडियो में नजर भी आएंगे! इस तरह
से किसी म्यूजिक वीडियो में यह उनकी पहली झलक है.
च किसी रोमांटिक सोंग या डिस्को गाने के मुकाबले एक अलग गाने से खुद को लांच करना क्यों चाहा
बेपरवाह एक बहुत ही इमोशन से जुड़ा गाना हैं मैं किसी भी साँग के लिए तभी तैयार होता हूँ जब वह मुझे प्रभावित करे ‘बेपरवाह सड़क पर गुजर बसर करने वाले बच्चों की मस्तमौला जिंदगी से प्रेरित है. ऐसे बच्चे जो बुनियादी सुविधाओं से महरूम रहने के बावजूद भी खुश रहने में यकीन करते हैं. इसके उलट हमारा जीवन भले ही सुख-सुविधाओं से संपन्न हो, मगर फिर भी हम अक्सर चिंता में जीवन गुजारते हैं और अपने जीवन से एक हद तक नाखुश भी होते हैं. ऐसे में हम इन बच्चों से बहुत कुछ सीखने की जरूरत है. अब मैं रस्किन बॉन्ड की लिखी वह कविता उद्धृत करना चाहूंगा जिसने मुझे यह म्यूजिक वीडियो बनाने के लिए प्रेरित किया है. उनकी कविता की पंक्तियों का हिंदी अनुवाद कुछ इस प्रकार है - आप हमेशा से जिंदगी से शिकवा करते रहोगे जबकि वो जिंदगी को हमेशा जीते हुए नजर आएंगे भविष्य की क्या योजनाएं हैं अभी तो कुछ दिनो तक बेपरवाह के प्रमोशन के प्लान हैं । मैं बहुत ही अर्थपूर्ण साँग करना चाहता हैं । साथ ही अपने दादा और पिता की लेगसी को आगे ले जाने की जिम्मेदारी हैं