Advertisment

'गंगुबाई काठियावाडी' की रिलीज के साथ ही सामने आगई है उसकी सीक्वल बनाए जाने वाली कहानी

'गंगुबाई काठियावाडी' की रिलीज के साथ ही सामने आगई है उसकी सीक्वल बनाए जाने वाली कहानी
New Update

-शरद राय

संजय लीला भंसाली की फिल्म 'गंगु बाई काठियावाडी'' रिलीज हो गयी है और इस फिल्म को लेकर समीक्षा/आलोचना का क्रम शुरू है। कोई फिल्म को अप टु द मार्क कह रहा है और कोई कह रहा है फिल्म संजय लीला भंसाली की दूसरी फिल्मों के मुकाबले कमजोर है।एक आदमी ने तो कमाल का ही कमेंट दिया है। फिल्म जैसी भी हो, इसकी पार्ट 2 या सीक्वल बनाए जाने की सामग्री भी इसकी रिलीज के साथ ही बाहर आगई है। दरअसल फिल्म रिलीज के साथ ही, बल्कि एकदिन पहले सुप्रीम कोर्ट के एक फैसले के साथ ही गंगुबाई से जुड़ी एक कहानी बाहर आगई है। कहानी गंगु के एक दत्तक बेटे की है। जो निर्माता इस फिल्म का पार्ट-2 या सीक्वल बनाना चाहें, उनके लिए कोर्ट का फैसला अच्छा सब्जेक्ट हो सकता है।

publive-image

बात वैसी ही है जैसी इनदिनों आयी फिल्म 'मैंने गांधी को क्यों मारा' की है।बॉम्बे हाईकोर्ट में फिल्म 'गंगुबाई काठियावाडी' को रिलीज से रोके जाने का एक मुकदमा आया था। जिसमे गंगुबाई के परिवार से जुड़े लोग और उनके एक कथित पुत्र (दत्तक)  बाबूजी रावजी शाह ने इस फिल्म को रिलीज होने से अपने को और अपने परिवार को अमर्यादित होना बताया था। बाबूजी रावजी शाह ने हाईकोर्ट में लेखक निर्माता निर्देशक संजय लीला भंसाली और फिल्म की हीरोइन आलिया भट्ट पर फिल्म के माध्यम से अवमानना किये जाने का आरोप लगाया था। इस डिफेमेटरी केस की याचिका हाई कोर्ट में खारिज हो गयी थी तो वो लोग सुप्रीम कोर्ट गए थे।

publive-image

गंगुबाई काठियावाडी के कथित पुत्र बाबूजी शाह का कहना था कि  वह उनको बेटे के रूप में एडाप्ट की थी और वे पर्दे पर अपने माँ की इमेज को नुकशान होने नही देना चाहते इसलिए फिल्म को रिलीज होने से रोका जाए।सर्वोच्च न्यायालय का फैसला फिल्म की रिलीन से एक दिन पहले आया है और कहा गया है कि गंगुबाई  की छवि फिल्म के द्वारा बिगड़ी नही बल्कि और गौरवान्वित होती है। सर्वोच्च न्यायालय ने उच्चतम न्यायालय  के फैसले को बरकरार रखा। बिना प्रमाण के उनके पुत्र होने की बात भी स्वीकार  नहीं किया है। फिल्म रिलीज कर दी गयी है। अब गंगुबाई के कथित पुत्र व परिवार के लोग गंगुबाई को अपनी मां साबित करने के लिए क्या करेंगे एक रोचक विषय हो सकता है।

publive-image

फिल्म 'गंगुबाई काठियावाडी' एस.हुसैन जैदी और जेन बोरगेस की किताब माफिया क्वीन्स ऑफ मुम्बई, गंगुबाई काठियावाडी पर आधारित है। फिल्म के कलाकार हैं आलिया भट्ट, सीमा पाहवा, जिम सरभ, शांतनु माहेश्वरी, विजय राज और अजय देवगन। गंगुबाई काठियावाडी की सीक्वल बनाने के लिए अभी काफी स्कोप है क्योंकि गंगा उर्फ गंगु उर्फ गंगुबाई की पूरी कहानी पर्दे पर नही आपायी है। देखने वाली बात होगी कि कौन निर्माता फिल्म की सिक्वल के लिए  आगे आता है।

publive-image

#Gangubai Kathiawadi #GANGU BAI KATHIYAVADI
Here are a few more articles:
Read the Next Article
Subscribe