Advertisment

क्या मार्वल फिल्म्स कॉपी पेस्ट करके बनाई जाती हैं?

author-image
By Siddharth Arora 'Sahar'
क्या मार्वल फिल्म्स कॉपी पेस्ट करके बनाई जाती हैं?
New Update

अपकमिंग एक्शन एडवेंचर फिल्म 'Dune' के निर्देशक डेनिस विलेन्यूव ने कहा कि मार्वल सिनेमैटिक यूनिवर्स फ्रैंचाइज़ी आर्टिस्टिक वर्क पर एक हानिकारक परिणाम हैं और 'कट एंड पेस्ट' करने के दोषी है।क्या मार्वल फिल्म्स कॉपी पेस्ट करके बनाई जाती हैं?

डेनिस ने ये बात क्यों और किस आधार पर कही ये तो किसी को नहीं पता पर उन्होंने एक स्पेनिश अखबार को दिए इंटरव्यू में कहा कि मार्वल फिल्म्स कॉपी पेस्ट कर करके अपनी ही फ़िल्में ख़राब कर रही हैं. फिर भी मैं बड़े बजट की फिल्मों को लेकर ज़्यादा नकारात्मक नहीं हो सकता, मुझे उम्मीद है कि आने वाले समय में स्थिति सुधरेगी. हालाँकि क्रिस्टोफर नोलान बहुत अच्छे डायरेक्टर हैं और उनकी बड़े बजट की फ़िल्में प्रेरणा देती हैं”

अब डेनिस किस फिल्म के लिए ये बात कह रहे हैं ये तो पता नहीं पर इतना ज़रूर है कि उनकी आने वाली फिल्म Dune के लिए उनका ये कमेंट अच्छा प्रमोशन करेगा.

क्या मार्वल फिल्म्स कॉपी पेस्ट करके बनाई जाती हैं?

Here are a few more articles:
Read the Next Article
Subscribe