Advertisment

करिश्मा कपूर

author-image
By Mayapuri Desk
करिश्मा कपूर
New Update

हैप्पी बर्थडे करिश्मा कपूर

करिश्मा कपूर का जन्म 25 जून 1974 मुंबई में  हुआ थाा उनके पिता का नाम रणधीर कपूर और मां का नाम बबिता है और दोनों अपने समय के मशहूर अभिनेता/अभिनेत्री रहे है। उनकी एक छोटी बहन भी हैं जिनका नाम करीना कपूर है और वे भी हिन्दी फिल्मों में जाना-माना नाम है। उनका पूरा खानदान हिन्दी फिल्म इंडस्ट्री से कहीं ना कहीं जुड़ा हुआ है। करिश्मा ने जमनाबाई नर्सी स्कूल, मुंबई और वेलहम गर्ल्स स्कूल, देहरादून से पढ़ाई की थीा इसके बाद उन्होंने मीठीबाई कॉलेज, विलेपार्ले, मुंबई से कॉमर्स की दो साल की पढ़ाई की करिश्मा कपूर की शादी व्यवसायी संजय कपूर से हुई थी, लेकिन 2014 में दोनों के बीच आपसे सहमती से उन्होंने तलाक के लिये अर्जी की थी। लेकिन फिर नवम्बर 2015 में दोनों ने तलाक की अर्जी वापिस ले ली और अंततः 2016 में उनका तलाक हो ही गया था।  उनके दो बच्चे हैं-एक बेटा और एक बेटी।

करिश्मा कपूर ने अपने करियर की शुरुआत वर्ष 1991 में फिल्म प्रेम कैदी से शुरुआत की। हालाँकि यह फिल्म बॉक्स-ऑफिस पर बुरी फ्लॉप तरह साबित हुई थी। उन्होंने अपने करियर में कई सुपरहिट फिल्मों में काम किया।फिल्म 'प्रेम कैदी' की सफलता के बाद करिश्मा कपूर ने 'पुलिस ऑफिसर', 'जिगर अऩाडी', 'अंदाज अपना अपना', 'दुलारा' जैसी सुपरहिट फिल्मों में भी अभिनय किया। 'राजा बाबू', 'दुलारा', 'खुद्दार', 'कुली नंबर वन', 'साजन चले ससुराल', 'हीरो नंबर वन', 'हसीना मान जायेगी', 'शिकारी' और फिर फिल्म 'राजा हिन्दूस्तानी' ने जैसे करिश्मा को सफलता की चोटी पर पहुंचा दिया। करिश्मा को पहला फिल्मफेयर अवॉर्ड फिल्म ‘राजा हिंदुस्तानी’ के लिए मिला वहीं करिश्मा ने फिल्म ‘दिल तो पागल है’ के लिए बेस्ट सपोर्टिंग एक्टर का राष्ट्रीय पुरस्कार भी अपने नाम किया ‘फिजा’, ‘जुबैदा’ और ‘शक्ति द पावर’ करिश्मा की बेहतरीन फिल्में हैं ।शादी के बाद करिश्मा ने फिल्मों में काम करना बंद कर दिया था और गृहस्थ जीवन में व्यस्त हो गई। जब संजय से खटपट बढ़ गई और वे अलग रहने लगीं तो उन्होंने 2012 में 'डेंजरस इश्क' से फिल्मों में वापसी की, लेकिन फिल्म बॉक्स ऑफिस पर बुरी तरह फ्लॉप रही। 'बॉम्बे टाल्कीस' जो इनकी आखरी फिल्म थी इसके अलावा करिश्मा ने 2003 में 'करिश्मा' नामक टीवी धारावाहिक में भी काम किया जिसमें उनकी दोहरी भूमिका थी और आजा माही वे और नच बलिए नामक टीवी शो में वे जज के बतौर दिखाई दी थीं। व अगर इनकी आनेवाली फिल्म की बात की जाए तो 2017 में ये जुड़वाँ 2 में दिखाई देंगी।

#Karishma Kapoor
Here are a few more articles:
Read the Next Article
Subscribe