अभिनेत्री नोरा फतेही ने भारत के सरकारी अस्पतालों में डोनेट किये पीपीई कीटस , स्वास्थकर्मियों की सुरक्षा किया इंतेजाम ।

author-image
By Mayapuri Desk
New Update
अभिनेत्री नोरा फतेही ने भारत के सरकारी अस्पतालों में डोनेट किये पीपीई कीटस , स्वास्थकर्मियों की सुरक्षा किया इंतेजाम ।

अभिनेत्री नोरा फतेही लॉकडाउन के मुंबई में अपने घर में ही है , लेकिन इसके बावजूद उन्होंने लोंगो का मनोरंजन करना जारी रखा है । नोरा सोशल मिडिया प्लेटफार्म के सहारे लोगों का मनोरंजन कर रहीं है । वे लगातार अपने सोशल मीडिया पर ऐसे वीडियो डाल रही है जसीसे लोगों की हंसी छूट जाती है ।

अभिनेत्री नोरा फतेही ने भारत के सरकारी अस्पतालों में डोनेट किये पीपीई कीटस , स्वास्थकर्मियों की सुरक्षा किया इंतेजाम ।

आज नोरा ने एक वीडियो साझा किया लेकिन यह हमेशा की तरह हँसाने वाला नही बल्कि एक जागरूकता बढ़ाने वाला वीडियो है । इसके जरिए नोरा कह रही है ' नमस्ते आशा करती हूं आप सभी घर पर होंगे और सुरक्षित होंगे । हमारी खुशकिस्मती है कि हम सब घर पर है और सुरक्षित है , लेकिन कुछ लोग है जो हमारे लिए रोज घर से बाहर अपनी ड्यूटी कर रहे है अपनी जान की बाजी लगाकर । इस महामारी में भी हमारे लिए पुलिस, मेडिकल स्टाफ , स्वास्थकर्मी ,नर्स , डॉक्टर्स और सफाई कर्मचारी रोज अपने घर से बाहर निकलते है, उनके लिए भी सुरक्षा होनी चाहिए । हर रोज डॉक्टर्स , नर्स कोरोना रोगीयों का इलाज करते हुए रोगियों के संपर्क में आते है

अभिनेत्री नोरा फतेही ने भारत के सरकारी अस्पतालों में डोनेट किये पीपीई कीटस , स्वास्थकर्मियों की सुरक्षा किया इंतेजाम ।

जिससे उन्हें भी ज्यादा खतरा होता है पर वे सेवा में लगे हुए है । कुछ लोग कहते होंगे कि वह उनकी ड्यूटी है , यह सही है पर उनकी पूरी सुरक्षा के साथ । फिलहाल कई संसाधनों की कमी है उसमे भी पीपीई किट्स की बहुत ज्यादा जरूरत है । हमारा भी कर्तव्य है कि इनकी सुरक्षा की जिम्मेदारी हम भी ले और उसके तहत में भारत के सरकारी अस्पतालों में पीपीई कीट्स डोनेट कर यही हु। यह कठिन समय है लेकिन यह भी गुजर जाएगा आप भी अपने और से पीपीई किट डोनेट कर सकते है , आप अकेले या फिर ग्रुप में भी पीपीई किट डोनट कर सकते है । में अपना कर्तव्य निभा रही हु आप भी आगे आये और आप से जो हो सकता है वैसे मदद करे । जय हिंद ।

नोरा फतेही ने अपने इस 2 मिनट 43 सेकंड के इस वीडियो के जरिये बहुत ही अहम जानकारी दी है और लोगों से भी अपील की है वे भी आगे आये और मदद करे । नोरा से पहले अभिनेत्री विद्या बालन भी इस नेक कार्य मे अपना सहभाग दर्ज कराया है , विद्या ने अपनी ओर से और एक फंड रेज से कई पीपीई कीटस स्वास्थ्य कर्मियों को डोनेट की थी ।

शान्तिस्वरुप त्रिपाठी

Latest Stories